scriptमाइक्रोमैक्स ने 4G कनेक्टिविटी के साथ उतारा ये दमदार बैटरी वाला फोन | Micromax Canvas Juice 4G With 4000mAh battery launched | Patrika News

माइक्रोमैक्स ने 4G कनेक्टिविटी के साथ उतारा ये दमदार बैटरी वाला फोन

Published: Feb 10, 2016 09:59:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

यह माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 4 को नया वर्जन है जिसे 4जी कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है।

Micromax canvas juice 4g

Micromax canvas juice 4g

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स ने अपने पॉपुलर हैंडसेट कैनवस जूस 4 को लॉन्च करने बाद अब इसका 4जी वर्जन पेश किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 4जी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट लिस्ट किया है।

150 एमबीपीएस की स्पीड
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक यह 50 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड और 150 एमबीपीएस की अधिकतम डाउनलोड स्पीड देने में सक्षम है।

डिस्पले और प्रोसेसर
कैनवस जूस 4 ड्यूल सिम 4जी स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 5.1 पर काम करता है। इसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस की डिस्पले स्क्रीन लगी है। इसमें 1 गीगाहर्त्जल क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है।


कैमरा और मेमोरी
इस स्मार्टफोन इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

बैटरी
कैनवस जूस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह इस 4जी वेरियंट में भी बड़ी बैटरी लगी है। इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई जो काफी लंबे समय तक टॉक और नेट सर्फिंग टाइम देती है।

कनेक्टिविटी और कीमत
कनेक्टिविटी के तौर पर इस हैंडसेट में 4जी, 3जी, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मैग्नेटोमीटर, ऐंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ऐक्सलरोमीटर भी दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलास नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसें बिक्री के लिए जारी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो