scriptयूनीक स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए माइक्रोमैक्स के दो हैंडसेट लॉन्च | Micromax launches Yu Yureka s and Yu Yunique Plus | Patrika News
मोबाइल

यूनीक स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए माइक्रोमैक्स के दो हैंडसेट लॉन्च

यू यनीक प्लस तथा यू यूरेका एस मॉडल नेम से पेश किए गए हैं ये दोनों हैंडसेट

Aug 23, 2016 / 09:08 am

Anil Kumar

Micromax mobile

Micromax mobile

नई दिल्ली। इंडिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने यू टेलीवेंचर्स ब्रैंड के तहत दो नए हैंडसेट पेश किए हैं। कंपनी के मुताबिक इन दोनों हैंडसेट्स को यूनीक डिजाइन वाले स्मार्टफोन चाहने वाले लोगों के लिए लाया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन्स को यू यूनीक प्लस और यू यूरेका एस मॉडल नेम से लिस्ट किया है। खबर है कि जल्द ही इन हैंडसेट्स को मार्केट में भी उतारा जाएगा।

Yunique plus
यू यूनीक प्लस की कीमत और खास फीचर्स
Yu Ynique Plus ड्यूल सिम वाला स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 4.7 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर, अड्रीनो 306 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इस फोन में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा एलईडी प्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। यह 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है। इसे 6499 रूपए की कीमत में उतारा गया है।
Yureka s
यू यूरेका एस की कीमत और खास फीचर्स
Yu Yureka S में 5.2 इंच की डिस्पले स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। यह हैंडसेट 1.1 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें कंपनी का अराउंड यू सर्विस प्लैटफॉर्म भी दिया गया है। इस फोन में बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यह भी 4जी, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है। इस फोन को 12999 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

Home / Gadgets / Mobile / यूनीक स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए माइक्रोमैक्स के दो हैंडसेट लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो