scriptCheap Smartphone: सबसे सस्ता विंडोज मोबाइल फोन | Microsoft launches cheapest Windows smartphone Lumia 430 | Patrika News

Cheap Smartphone: सबसे सस्ता विंडोज मोबाइल फोन

Published: Mar 20, 2015 02:26:00 pm

इस विंडोज फोन में 1 जीबी की रैम पेश की है जो एक सस्ते फोन के हिसाब से जबरदस्त फीचर है।

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में छाने का सबसे अच्छा तरीका है तो वह सिर्फ सस्ते फोन लांच करना है। माइक्रोसोफ्ट के नए फोन की कीमत से तो यही लगता है। स्मार्टफोन बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए जूझ रहे माइक्रोसोफ्ट ने अब नया दांव लगाया है।

माइक्रोसोफ्ट लूमिया सीरीज का नया स्मार्टफोन 430 लेकर आ रहा है। कम्पनी ने इस विंडोज फोन में 1 जीबी की रैम पेश की है जो एक सस्ते फोन के हिसाब से जबरदस्त फीचर है। माइक्रोसोफ्ट लूमिया 430 में 1.2 गीगाहट्ज का ड्यूल- कोर स्नेपड्रेगन 200 प्रोसेसर लगाया गया है। इस सस्ते फोन में 1500 एमएएच की बैटरी यूज की गई है। 4 इंच की डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 3जी नेटवर्क पर काम करने वाला यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।

Microsoft Lumia 430 में मुख्य कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) देखने को मिलेगा। बताया जाता है कि इस फोन को फिलहाल माइक्रोसोफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 के साथ लांच किया गया है, लेकिन इसे विंडोज 10 के साथ अपग्रेड किया जा सकेगा। क म्पनी इस फोन को सबसे पहले एशियाई देशों, रूस, कजाकिस्तान और बेलारूस में लांच करेगा। इसका मतलब है कि भारत में यह फोन अप्रैल में ही आ जाएगा।

माइक्रोसोफ्ट लूमिया 430 की कीमत फिलहाल 70 डॉलर रखी गई है। इस हिसाब से भारत में इसकी कीमत करीब 4200 रूपए के आस-पास होगी। इस फोन से पहले माइक्रोसोफ्ट सस्ते स्मार्टफोन्स की सीरीज में लूमिया 435 और लूमिया 532 लांच कर चुकी है।

Microsoft Lumia 430 Specifications

Display size: 4 ”
Weight: 127.9 g
Dual SIM: Smart Dual SIM
Main camera: 2.0 MP
Front camera: VGA 0.3 MP
Processor type: Dual-core 1.2GHz
Operating System: Windows Phone 8.1 with Lumia Denim
Mass memory2: 8 GB
RAM: 1 GB
Maximum memory card size: 128 GB
Expandable memory card type: MicroSD
Free cloud storage3: 30 GB
Battery capacity: 1500 mAh
Maximum standby time: 19 days
Maximum standby time with dual SIM: 12 days
Maximum talk time (2G): 12.9 h
Maximum talk time (3G): 8.4 h
USB: USB 2.0
Bluetooth: Bluetooth 4.0
Wi-Fi: WLAN IEEE 802.11 b/g/n
Wi-Fi hotspot: Up to 8 Wi-Fi-enabled devices
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो