scriptमाइक्रोसॉफ्ट का 128 जीबी मेमोरी कार्ड वाला नया लूमिया स्मार्टफोन | Microsoft Lumia 540 comes with 128 GB Memory card support | Patrika News
मोबाइल

माइक्रोसॉफ्ट का 128 जीबी मेमोरी कार्ड वाला नया लूमिया स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया सीरीज का यह सस्ता स्मार्टफोन है जो दुनिया कई देशों में एकसाथ उपलब्ध हो रहा है 

Apr 16, 2015 / 08:19 am

Anil Kumar

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज ओएस आधारित लूमिया स्मार्टफोन सीरीज में इजाफा करते हुए नया हेंडसेट जारी किया है। कंपनी इसे माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 540 नाम से लेकर आई है। यह पहले से उपलब्ध लूमिया 530 हेंडसेट का सक्सेजर है जिसमें ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। मई से इसे भारत, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका तथा एशिया पेसिफिक देशों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Microsoft Lumia 540 के फीचर
कंपनी ने इसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1280*720 पिक्सल है। इसमें 1.2 गीगार्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फलैश के साथ पीछे और 5 एमपी वाइड एंगल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।

128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 540 स्मार्टफोन 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें दो सिम लगती है। इसके अलावा इसमें 15जीबी फ्री स्टोरेज वनड्राइव क्लाड पर दिया गया है। इसमें ब्लूटुथ 4.0, यूएसबी 2.0, वाय-फाय, जीपीएस और 3जी नेटवर्क सपोर्ट दिए गए हैं।

विंडोज 10 से होगा अपग्रेड
इस नए लूमिया स्मार्टफोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो काफी लंबे समय तक चलती है। यह फोन विंडोज फोन 8.1 ओएस पर काम करता है, लेकिन इसे Windows 10 से अपग्रेड किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन व्हाइट, स्यान, ऑरेंज, मैट्ट ब्लैक इन चार रंगों में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 150 डॉलर (लगभग 9361 रूपए) की कीमत में उतारा गया है।

Home / Gadgets / Mobile / माइक्रोसॉफ्ट का 128 जीबी मेमोरी कार्ड वाला नया लूमिया स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो