scriptमाइक्रोसॉफ्ट ने उतारे दो सस्ते और अनोखे लूमिया स्मार्टफोन | Microsoft Lumia 640 and 640 XL launched at MWC 2015 | Patrika News

माइक्रोसॉफ्ट ने उतारे दो सस्ते और अनोखे लूमिया स्मार्टफोन

Published: Mar 03, 2015 03:27:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

Microsoft Lumia 640 और Lumia 640 XL नाम से आए इन स्मार्टफोन्स में मिलेगी कई वेरियंट्स की च्वॉयस

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें लूमिया 640 और लूमिया 640 एक्स एल नाम से बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात इनमें दी गई 3जी, 4जी और डयूल सिम वेरियंट्स की च्वॉयस है। दोनों ही स्मार्टफोन्स विंडोज फोन 8.1 ओएस पर काम करते हैं।

Lumia 640 में क्या खास है-
माइक्रोसॉफ्ट ने इस स्मार्टफोन को सिंगल, डयूल और 4जी वेरियंट्स में उतारा है। इसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इस फोन में 8 एमपी कैमरा पीछे तथा फ्रंट में 0.9 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है। इसमें 2500 एम एएच की बैटरी लगी है।

Lumia 640 XL के खास फीचर-
इस फोन में 5.7 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 13 एमपी कैमरा पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है। कंपनी ने इसमें 3000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। इसमें प्रोसेसर और रैम लूमिया 640 जैसे ही है। जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत का भी खुलासा किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो