scriptमाइक्रोसॉफ्ट ने इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत में की बड़ी कटौती | Microsoft Lumia 650, 950 and 950XL prices downed | Patrika News

माइक्रोसॉफ्ट ने इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत में की बड़ी कटौती

Published: Aug 19, 2016 03:03:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 650, लूमिया 950 तथा लूमिया 950XL की कीमतों में की है कटौती

microsoft lumia

microsoft lumia

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने तीन लूमिया सीरीज स्मार्टफोन्स लूमिया 950, लूमिया 950 एक्सएल और लूमिया 650 की कीमत में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने लुमिया 650 को 199 डॉलर (13,300 रूपए लगभग) में लॉन्च किया था जो अब 149 डॉलर (10,000 रूपए लगभग) में मौजूद मिलेगा। इसके अलावा लूमिया 950 और लूमिया 950 एम्क्सएल स्मार्टफोन्स की कीमतों में भी बड़ी कटौती की है। लूमिया 950 को कंपनी ने 549 डॉलर (36,700 रूपए लगभग) में लॉन्च किया था और अब इसकी कीमत 399 डॉलर (26,700 रूपए लगभग) है। वहीं, लूमिया 950 एक्सएल को कंपनी ने 649 डॉलर (43,400 रूपए) में लॉन्च किया था, अब यह 499 डॉलर (33,000 रूपए लगभग) में मिलेगा।

लूमिया 650 के खास फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 नए विंडोज वर्जन विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5 इंच की एचडी एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन 720 गुणा 1280 पिक्सल है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम दिए गए है। इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 2000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। अब इसके अहम फीचर कैमरे की बात करते हैं इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा होगा साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

लूमिया 950 और 950एक्सएल के खास फीचर्स
लूमिया 950 में 5.2 इंच का एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है, वहीं लूमिया 950 एक्सएल में 5.7 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन होगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32 जीबी मैमोरी है जिसे कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही डिवाइस विंडोज 10 पर काम करेंगे। स्मार्टफोन में 64 बिट हेक्सा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। हालांकि, इन तीनों ही स्मार्टफोन्स की कीमत में यह कटौती फिलहाल अमरीका और कनाडा के मार्केट्स में की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में भी लागू किया जा सकता है। इनमें इन लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल को भारत में क्रमश: 43699 रूपए और 49399 रूपए में पेश किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो