scriptनोकिया 1100 अब एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के साथ! | Nokia 1100 with Android 5.0 Lollipop launching soon | Patrika News

नोकिया 1100 अब एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप के साथ!

Published: Mar 05, 2015 10:57:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

नोकिया का यह सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है जो अब स्मार्ट हो चुका है

नई दिल्ली। नोकिया का बेहद बेसिक मोबाइल फोन नोकिया 1100 अब स्मार्टफोन हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओस 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है। परफोर्मेश के मामले में यह मिड रेंज स्मार्टफोन्स को भी पीछे छोड़ने वाला है क्योंकि इसमें जबरदस्त प्रोसेसर, रैम और कैमरे दिए गए हैं।

नोकिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन-
नोकिया 1100 को पहली बार 2003 में लॉन्च किया गया था। यह फोन इतना पॉपुलर हुआ कि दुनिया में इसकी 250 मिलियन ईकाइयां बिकी। इसके चलते यह दुनिया का सबसे पॉपुलर फोन भी बना। यह फोन अब स्मार्टफोन के वर्जन में आ रहा है।

ये भी हैं खास फीचर-
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस वाले नोकिया 1100 में टच स्क्रीन दी जा रही है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर एआरएम एमटी6582 प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 466 एमबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल मैन कैमरा, वाय-फाय, ब्लूटुथ, जीपीएस, एफएम रेडियो भी दिए जा रहे हैं।

कब होगा लॉन्च-
हालांकि नोकिया 1100 एंड्रॉयड 5.0 वर्जन के लॉन्च के बारे में फि लहाल कंपनी की ओर से काई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे इसी साल अंत तक बिक्री के लिए जारी किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो