script

अब स्मार्ट फोन से लें भूकंप की जानकारी, नहीं होगी किसी एप की जरूरत

Published: May 01, 2015 06:22:00 pm

आईफोन, आईपैड और हाल ही में लॉन्च हुए नए मोबाइल फोन बुनियादी सिस्मोमीटर का भी काम करते हैं। 

mobile Earthquakes detecto

mobile Earthquakes detecto

नई दिल्ली। नेपाल में आए भूकंप से कई देशों की धरती हिल गई, लोग भी दहशत में आ गए। इस भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही भी मचाई। जब अचानक से भूकंप के झटके आए तो लोग समझ ही नहीं पाए कि भ्रम था या वास्तव में जमीन हिली थी? अचानक से हुई इस हरकत को लोग तुरंत समझ नहीं पाएं। लेकिन अब स्मार्ट फोन के जरिए भूकंप के झटकों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। आईफोन, आईपैड और हाल ही में लॉन्च हुए नए मोबाइल फोन बुनियादी सिस्मोमीटर का भी काम करते हैं। भूकंपमापी उपकरण सिस्मोमीटर के द्वारा भूकंप और ज्वालामुखी की भयावहता और उसकी तीव्राता को मापने का काम किया जाता है।

मोबाइल फोन के जरिए भूकंप की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी तरह के ऎप को इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए मोबाइल वेब ब्राउजर ही काफी है। आप भी एक बार एक स्मार्ट फोन की इस तकनीकी का प्रयोग करके देखें। अपने मोबाइल फोन, टैबलेट में गूगल क्रोम ब्राउजर या आईओएस में सफारी ब्राउजर ओपेन करें। इसके बाद इस http://ctrlq.org/earthquakes/seismograph.html पेज को खोलें। यहां आपको हरे रंग की एक लगातार चलती हुई तरंग दिखाई देगी। जो की एक ग्राफ की तरह होगी, अब अगर आप अपने मोबाइल को थोड़ा हिलाते या झुकाते हैं तो इस तरंग के ग्राफ में बदलाव आता है। इसी तरह भूकंप आने पर यह तरंग भूकंप तीव्रता के साथ ही कंपन करने लगती है, जिससे भूकंप का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो