script

एपल के पूर्व सीईओ की कंपनी ने उतारे दो धांसू एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Published: Aug 31, 2015 11:18:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

एपल के पूर्व सीईओ जॉन स्कले की कंपनी ओबी वर्ल्डफोन द्वारा बनाए ये दोनों ही हेंडसेट जबरदस्त फीचर्स से लैस है

Obi phone

Obi phone

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल के पूर्व सीईओ जॉन स्कले की कंपनी ओबी वर्ल्डफोन ने दो नए स्मार्टफोन पेश किए है। कंपनी ने इन्हें ओबी एसएफ1 और ओबी एसजे1.5 नाम से उतारा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत और पाकिस्तान समेत वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, यूएई, साउदी अरब, केन्या, नाइजीरिया, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका तथा तुर्की में अक्टूबर से उपलब्ध कराया जा रहा है।



ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 की कीमत और खास फीचर्स
इसमें 5 इंच का जोडीआई इन-सेल आईपीएस फुल एचडी फ्लोटिंग ग्लास डिस्पले स्क्रीन कॉनिंüग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। यह हेंडसेट एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर क्वॉललकॉम स्नैपड्रेगन 615 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी इन दो वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें 64 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। ओबी वर्ल्डफोन के नए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा सोनी एक्समोर 14 सेंसर, एफ/2.0 अपार्चर और एलईडी फ लैश के साथ दिया गया है। जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है तथा कुल वजन 147 ग्राम है। इस हेंडसेट के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट की कीमत 199 डॉलर लगभग 13000 रूपए और 3जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 249 डॉलर लगभग 16500 रूपए होगी।




ओबी वर्ल्डफोन एसजे1.5 की कीमत और खास फीचर्स
इस हैंडसेट में 5 इंच की पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी के साथ कर्व्ड टच डिस्पले स्क्रीन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। इसमें मैगनिशियम-टाइटेनियम एलॉय चेचिस भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। इस हेंडसेट में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा एलईडी फ्लैश एफ/2.2 अर्पाचर के साथ पीछे तथा 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है तथा कुल वजन 131 ग्राम है। इस हेंडसेट की कीमत 129 डॉलर लगभग 8500 रूपए रूपए होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो