scriptइस नए स्मार्टफोन में 10 GBPS की स्पीड से ट्रांसफर होगा डेटा | OnePlus 2 with USB Type C Port launching soon | Patrika News
मोबाइल

इस नए स्मार्टफोन में 10 GBPS की स्पीड से ट्रांसफर होगा डेटा

यह स्मार्टफोन OnePlus का है जिसमें 10 GBPS की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने वाला USB Type-C पोर्ट दिया गया है

Jun 24, 2015 / 08:54 am

Anil Kumar

OnePlus 2

OnePlus 2

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अब एक और नया फ्लेगशिप स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी इसे वनप्लस 2 नाम से लेकर आ रही है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसकी शानदार कनेक्टिविटी है। इसके लिए कंपनी ने इसमें USB Type-C Port दिया है। इस पोर्ट के तहत 10 जीबीपीएस की गति से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।


यह भी देखें- LG ने उतारा दुनिया का सबसे ज्यादा मेमोरी वाला फोन

गूगल प्लस के जरिए दी जानकारी
वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 2 की जानकारी सोशल नेटवर्किग वेबसाइट टि्वटर के जरिए दी है। कंपनी ने कहा है कि वनप्लस 2 हमारा पहला फ्लेगशिप होगा जो इस पोर्ट के साथ आ रहा है। इसमें इस फोन के खास फीचर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के बारे में इशारा गया है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है।




एपल मैकबुक में आया था पहली बार
तेजी से डेट्रा ट्रांसफर करने वाला यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सबसे पहले एपल मैकबुक में दिया गया था। बाद में गूगल क्रोमबुक पिक्सल में भी इसे दिया गया। खबर है कि सैमसंग कंपनी भी अपने नए फेबलेट गैलेक्सी नोट 5 में यह पोर्ट देने जा रही है।

Home / Gadgets / Mobile / इस नए स्मार्टफोन में 10 GBPS की स्पीड से ट्रांसफर होगा डेटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो