script128 जीबी मेमोरी और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ये फोन | OnePlus 3T with 6GB RAM and 128gb memory launched | Patrika News

128 जीबी मेमोरी और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ये फोन

Published: Dec 03, 2016 09:56:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

अब तक का सबसे पावरफुल वनप्लस स्मार्टफोन है 3T

oneplus 3t

oneplus 3t

नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने वनप्लस 3 स्मार्टफोन की सफलता के बाद भारत में अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन वनप्लस 3T लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 2.35GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की एक और खास बात येहै कि इसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर तैयार किया गया है।

दो वेरियंट में मिलेगा
वनप्लस 3T को दो वेरियंट में उतारा गया है जिसमें एक 64 जीबी वैरिएंट है जिसकी कीमत 29,999 रूपए है और दूसरा 128 जीबी वैरिएंट है जिसकी कीमत 34,999 रूपए है। इन दोनों ही इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा है। कैमरे में Sony IMX 298 सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे में इंटेलिजेंट पिक्सल टेक्नॉलजी दी गई है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम है।

ये फीचर्स भी हैं खास
वनप्लस 3T स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई हे जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल दी गई है। इस फोन में दी गई 6 जीबी की रैम इसे शानदार परफॉर्मेंश वाला बनाती है। इसमें 3,400mAh की बैटरी लगी है जो पहले आए वनप्लस 3 की बैटरी से ज्यादा पावरफुल है। इसके अलावा इसमें क्विक चार्जिंग सपोर्ट फीचर भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इस फोन को 30 मिनट तक चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरे दिन चलेगी।

4जी स्मार्टफोन
वनप्लस 3T में दो नैनो सिम लगी है। इसके अलावा इसमें USB 2.0 टाइप-सी पोर्ट, 4G LTE, NFC, GPS जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इसके होमबटन पर फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह एंड्रॉयड 6.0.1 आधारित आक्सीजन ओएस पर काम करता है। इसको गनमेटल कलर में लाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो