scriptदिवाली के मौके पर OPPO ने लॉन्च किए ये दो खास 4G स्मार्टफोन | Oppo launches R9s and R9s Plus 4G smartphones | Patrika News

दिवाली के मौके पर OPPO ने लॉन्च किए ये दो खास 4G स्मार्टफोन

Published: Oct 20, 2016 02:59:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Oppo R9s तथा R9s Plus नाम से ये स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी से लैस है

Oppo Mobiles

Oppo Mobiles

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओपो (Oppo) ने दिवाली के मौके पर भारतीय यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें Oppo R9s और Oppo R9s Plus नाम से पेश किया है। जल्द ही इन्हें भारतीय मार्केट में उपलब्ध करवाया जाएगा।

ये हैं खास फीचर्स
ओपो आर9 एस में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 गुणा 1920 पिक्सल है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.0 गीगाहर्त्ज स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और अड्रीनो 506 जीपीयू से लैस है। इस फोन में बैटरी 3010 एमएएच की बैटरी वूस फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दी गई है।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
ओपो आर9एस और आर9एस प्लस में डिस्पले के नीचे होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है। बैक और फ्रंट दोनों तरफ 16 मेगापिक्सल कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ दिए गए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलरओएस 3.0 स्किन पर काम करते हैं। इनमें हाइब्रिड कार्ड स्लॉट दिए गए है।

कीमत और कलर
ये दोनों ही ओपो स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने इन्हें गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वैरियंट्स में उतारा है। ओपो आर9एस की कीमत 2799 युआन (करीब 27,700 रूपए) और ओपो आर9एस की कीमत 3499 युआन (करीब 34,600 रूपए) रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो