scriptपेनासोनिक के धांसू फोन! न पानी से खराब होंगे और न गिरने पर टूटेंगे | Panasonic Toughpad launched in India | Patrika News

पेनासोनिक के धांसू फोन! न पानी से खराब होंगे और न गिरने पर टूटेंगे

Published: May 21, 2015 09:34:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

तीन मीटर ऊपर से गिराने के अलावा पानी में डुबोकर रखने पर भी इन नए स्मार्टफोन्स का
कुछ नहीं बिगड़ेगा

Panasonic Toughpad

Panasonic Toughpad

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी पेनासोनिक अब दो ऎसे स्मार्टफोन लेकर आई है जिसकी खूबियां ही अनोखी है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को पेनासोनिक टफपेड एफजेड-ई1 तथा पेनासोनिक टफपेड एफजेड-एक्स1 नाम से उतारा गया है। ये ऎसे स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें तीन मीटर ऊपर से गिराने अथवा पानी में डुबोकर रखने से भी कुछ नहीं बिगड़ाता। इसके अलावा ये माइनस 20 डिग्री और प्लस 60 डिग्री तापमान में भी काम करते रहते हैं।

इन जगहों पर आने वाले हैं काम
पेनासोनिक के मुताबिक ये दोनों ही स्मार्टफोन्स डिफेंस, पब्लिक सिक्योरिटी, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफेक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में रफ एंड टफ यानी रगेड स्मार्टफोन्स के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए हैं। इससे पहले पेनासोनिक ने 7 और 10 इंच स्क्रीन वाले टफपैड ही उतारे थे लेकिन अब 5 इंच स्क्रीन वाले सेगमेंट भी कूद चुकी है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में हॉट स्वैप का फीचर दिया गया है यानी जब आप बैटरी निकालकर बदलते हैं तो फोन एकदम बंद नहीं होता और लगभग एक मिनट तक बिना बैटरी के चलता रहेगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से इन पर 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है।

Panasonic Toughpad FZ-E1 की कीमत और फीचर्स
यह मजबूत और तगड़ा स्मार्टफोन विंडोज 8.1 ओएस पर काम करत है। कंपनी ने इसकी कीमत 119000 रूपए रखी है। इसमें 2 जीबी रैम, 32 जीबी फ्लैश स्टोरेज, 5 इंच एचडी डिस्पले स्क्रीन, 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर, डयूल सिम सपोर्ट, 6200 एमएएच बैटरी दिए गए हैं।

Panasonic Toughpad FZ-X1 की कीमत और फीचर्स
यह एंड्रॉयड 4.2.2 ओएस पर काम करता है। इसमें भी 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, डयूल सिम सपोर्ट, 2जी, 3जी के अलावा 4जी कनेक्टिविटी, 1.7 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेर, आदि दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 109000 रूपए रखी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो