scriptखुशखबरी! Reliance Jio 4G अब 3G, 2G  स्मार्टफोन पर भी काम करेगा | Reliance Jio 4G will work on 3G, 2G smartphone also | Patrika News

खुशखबरी! Reliance Jio 4G अब 3G, 2G  स्मार्टफोन पर भी काम करेगा

Published: Dec 07, 2016 11:33:00 am

कंपनी के बयान के अनुसार जियोफाई 4जी पोर्टेबल वायस व डेटा डिवाइस है, जो कि हॉटस्पॉट के रूप में काम करता है

JIO Offers

JIO Offers

रिलायंस जियो ने मंगलवार को कहा कि उसका 4 जी डिवाइस अब बाजार में उपलब्ध है जिसके जरिए कोई भी 2जी व 3जी स्मार्टफोनधारक उसकी सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।

कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार जियोफाई 4जी पोर्टेबल वायस व डेटा डिवाइस है, जो कि हॉटस्पॉट के रूप में काम करता है और इसके जरिए फोन कॉल करने के साथ-साथ वीडियो कॉल व जियो के सभी एप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यानी अगर ग्राहक का फोन 4जी नहीं है तो भी वह रिलायंस जियो की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेगा।

ये भी पढ़ेः अगर आपके पास है ATM या क्रेडिट कार्ड तो आपको भी मिल सकता है 10 लाख रुपया

ये भी पढ़ेः लड़कियों के मोबाइल नम्बर में होती हैं ये खास बात, आप भी आजमा कर देखें

ये भी पढ़ेः गुनगुने पानी के साथ खाएं केले, फटाफट वजन घटेगा


बयान के अनुसार इसके लिए जियोफाई में सिम लगाकार उसे एक्टिवेट करना होता है। इसके बाद 2जी या 3जी स्मार्टफोन पर जियो4जीवायस एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसे जियो नेटवर्क से कनेक्ट करना होता है। कंपनी ने पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी और हाल ही में घोषणा की है कि उसके ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ से अधिक हो गई है। कंपनी फिलहाल 31 मार्च 2017 तक अपनी सभी सेवाएं मुफ्त दे रही है।

ये भी पढ़ेः घर में बेकार पड़ी इन चीजों से आप बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे…

ये भी पढ़ेः राजा पर हुआ दवा का असर, 5 रानियों के होते 41 नौकरानियों से भी बनाएं संबंध

हाल ही में रिलायंस जिओ ने अपना नया हैप्पी न्यू इयर प्लान लॉन्च किया है। इस प्लॉन के तहत फ्री डेटा तथा वॉइस कॉल की सुविधाएं 31 मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इन प्लॉन्स की खासियत इस प्रकार है-

ये भी पढ़ेः गलियों में सब्जी बेचती है मां, कर्जा लेकर बेटे ने जीता स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ेः रात को बन जाते हैं पति-पत्नी, सुबह चले जाते है अपने-अपने घर

1GB यूज के बाद भी 4G स्पीड चाहिए तो लेना होगा डेटा प्लान

रिलायंस जियो के इस नए जिओ यूजर्स 31 मार्च, 2017 तक 1GB 4G इंटरनेट यूज कर सकते हैं। हालांकि उसके बाद 2G स्पीड से इंटरनेट आएगा। लेकिन यदि किसी को 1जीबी डेटा 4जी की स्पीड से यूज करने के बाद भी इंटरनेट 4जी की ही स्पीड से चाहिए तो उसके लिए अलग से इंटरनेट डेटा पैक लेना पडेगा। इन डेटा पैक्स को कंपनी हाल ही में लॉन्च किया है। आगे की स्लाइड में जानिए सबसे सस्ता प्लान…

पूरा डेटा यूज नहीं कर पा रहे Jio यूजर्स
आपको बता दें कि हैप्पी न्यू ईयर आॅफर जारी करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था कि वेलकम ऑफर के तहत जो 4जीबी इंटरनेट दिया जा रहा था उसे यूजर्स पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। उनका औसतन डेटा यूज 1GB जीबी ही रहा। इसीलिए जिओ यूजर्स के लिए इस नए आॅफर के तहत अब इंटरनेट यूज को देखते हुए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन सिर्फ 1GB डेटा ही 4G की स्पीड से दिया जा रहा है। इसके बाद भी इंटरनेट खत्म नहीं होगा लेकिन उसकी स्पीड 2जी यानी 128kb हो जाएगी। आगे की स्लाइड में जानिए इसके बावजूद भी 4जी स्पीड चाहिए तो क्या करना होगा…
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो