scriptधनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना होगा मुश्किल, बढ़ने लगी कीमतें  | gold and silver price hiked in festive season | Patrika News

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना होगा मुश्किल, बढ़ने लगी कीमतें 

Published: Oct 28, 2015 04:10:00 pm

Submitted by:

त्योहारी मांग में तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 155 रुपए चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 27265 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 

घरेलू त्योहारी मांग में तेजी और सकारात्मक वैश्विक संकेत के दम पर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 155 रुपए चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 27265 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 475 रुपए चमककर लगभग पांच महीने के ऊंचे स्तर 37650 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ है। चांदी तीन दिन में 600 रुपए चढ़ चुकी है। 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.8 डॉलर की तेजी के साथ 1171.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर अमेरिकी सोना वायदा भी 6.3 डॉलर चढ़कर 1172.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में यह धारणा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार समाप्त हो रही दो दिवसीय बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। हालांकि, उन्हें फेड के बयान में इस संकेत का इंतजार है कि एक दशक बाद अपेक्षित इस बढ़ोतरी की शुरुआत कब होगी। ब्याज दरें स्थिर रहने की संभावना को देखते हुए सोने में तेजी आई है। इस दौरान लंदन में चांदी 0.12 डॉलर चढ़कर 15.93 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

silver

स्थानीय बाजार में इस सप्ताह से त्योहारी मांग आनी शुरू हो गई है। इस कारण 155 रुपए की बढ़त के साथ सोना स्टैंडर्ड 21 अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 27265 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना बिटुर 27115 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी मंगलवार के 22400 रुपए पर टिकी रही। 

Gold silver coins embezzlement

सिक्का निर्माताओं की चांदी की मांग जोर पकड़ रही है। चांदी हाजिर 475 रुपए चमककर 37650 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 215 रुपए की तेजी के साथ 37190 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्कों की कीमतों ने अभी जोर नहीं पकड़ा है। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 52 हजार और 53 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर ही स्थिर रहे। 

gold

कारोबारियों ने बताया कि इस सप्ताह दोनों कीमती धातुओं की त्योहारी मांग में तेजी आई है, लेकिन यह अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवंबर की शुरुआत से इसमें और तेजी देखी जाएगी। सिक्कों के बारे में भी उनका कहना है कि दीपावली से सप्ताह-दस दिन पहले यह भी जोर पकड़ेगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो