scriptअब सभी जिओ सिम यूजर्स को पड़ेगी इन कोड की जरूरत, जानिए क्यों और क्या हैं ये | reliance jio useful ussd codes for balance, Plan and bill | Patrika News

अब सभी जिओ सिम यूजर्स को पड़ेगी इन कोड की जरूरत, जानिए क्यों और क्या हैं ये

Published: Oct 20, 2016 02:39:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ये कोड 31 दिसंबर के बाद वेलकम ऑफर खत्म होते ही सभी जिओ सिम यूजर्स के आएंगे काम

reliance Jio ussd codes

reliance Jio ussd codes

नई दिल्ली। अभी रिलायंस जिओ 4जी सिम पर मिलने मिलने वाले वेलकम ऑफर का फायदा उठाने के लिए सभी लोग यह सिम लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह लोगों को प्री-पेड या पोस्ट पेड जैसी सिम मिल रही है वैसी ही ले रहे हैं। लेकिन ध्यान रहे है कि फ्री सर्विस वाला वेलकम ऑफर 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगा उसके बाद आपके पैसे लगेंगे। ऐसे में जिनके पास रिलायंस जिओ प्री-पेड सिम है उन्हें इससें जुड़े कुछ कोड पता होना जरूरी है। क्योंकि इन कोड की मदद से आप सिम में बैलेंस के साथ-साथ उससें जुड़ी कई जरूरी बातें पता कर सकते हैं।

– मैन बैलेंस के लिए USSD कोड *333# डायल करें

– मैन बैलेंस चेक करने के लिए MBAL टाइप करके 55333 पर सेंड करें।

– बैलेंस और वेलिडिटी के लिए BAL टाइप कर 199 पर सेंड करें।

– बिल अमाउंट के लिए BILL टाइप करके 199 पर सेंड करें।

– सब्सक्राइब प्लान की डिटेल के लिए MY PLAN टाइप कर 199 पर सेंड करें।

– अपनी जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए *1# डाउयल करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो