scriptरिलायंस जिओ ने लॉन्च किया JioFi, एकसाथ 10 फोन में चलाएं फ्री इंटरनेट | Reliance JioFi with Free 4G Internet offer launched at Rs 1999 | Patrika News
मोबाइल

रिलायंस जिओ ने लॉन्च किया JioFi, एकसाथ 10 फोन में चलाएं फ्री इंटरनेट

Reliance JioFi वायरलैस हॉटस्पॉट डिवाइस है जो 4जी नेटवर्क से डिवाइसेज को कनेक्ट करता है

Sep 18, 2016 / 09:13 am

Anil Kumar

Reliance JioFi

Reliance JioFi

नई दिल्ली। बेहद सस्ती कीमत में सबसे फास्ट इंटरनेट 4जी देने वाली रिलायंस जिओ कंपनी ने अब एक और दांव खेला है। इस कंपनी ने Reliance JioFi नाम से 4जी वायरलैस हॉटस्पॉट डिवाइस लॉन्च की है। अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इस डिवाइस में ओएलईडी डिस्पले Screen है। कंपनी ने इस डिवाइस को मात्र 1999 रूपए में उतारा है। 4जी इंटरनेट की जबरदस्त स्पीड देने वाली इस हॉटस्पॉट डिवाइस की बिक्री रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में शुरू हो चुकी है।

एकसाथ 10 डिवाइसेज में चलाएं इंटरनेट
रिलायंस जिओफाई नए और आकर्षक डिवाइन वाला है। क्वायर शेप और स्मूद किनारे वाले इस नए वायरलेस जिओफाई हॉटस्पॉट में ज्यादा बैटरी कपैसिटी है। 2600 एमएएच बैटरी वाले इस जियोफाई डिवाइस से एकसाथ 10 डिवाइसेस यानी स्मार्टफोन्स अथवा कंप्यूटर कनेक्ट करके उनमें इंटरनेट चलाया जा सकता है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगता है।

260 घंटे चलेगी बैटरी
रिलायंस जिओफाई में टॉप पर पावर स्टेटस, बैटरी लाइफ और 4जी सिग्नल स्टेटस देखे जा सकते हैं। रिलायंस जिओ का दावा है कि एकबार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह हॉटस्पॉट डिवाइस 5 घंटे तक का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 260 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। कंपनी का कहना है कि पावर अडेप्टर के साथ इसे 3.5 घंटे में जबकि यूएसबी के साथ इसे करीब 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

उठा सकते हैं फ्री ऑफर का फायदा
रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के तहत आप फ्री 4जी इंटरनेट सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही फ्री में वॉयस और विडियो कॉल भी कर सकते हैं।

Home / Gadgets / Mobile / रिलायंस जिओ ने लॉन्च किया JioFi, एकसाथ 10 फोन में चलाएं फ्री इंटरनेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो