scriptरिलायंस ने मात्र 6490 रूपए में उतारा 5MP सेल्फी कैमरे वाला 4G फोन | Reliance Lyf Flame 1 with 5 MP front and back camera launched | Patrika News

रिलायंस ने मात्र 6490 रूपए में उतारा 5MP सेल्फी कैमरे वाला 4G फोन

Published: Feb 10, 2016 09:35:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

रिलायंस ने इस 4जी हैंडसेट को लाइफ फ्लेम 1 नाम से पेश किया है

Reliance Lyf Flame 1

Reliance Lyf Flame 1

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल के मोबाइल ब्रैंड लाइफ ने अपना चौथा स्मार्टफोन लाइफ फ्लेम 1 पेश किया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इस फोन को 6490 रूपए की कीमत में उतारा है। इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत के बावजूद इसमें दिए गए है शानदार कैमरे और 4जी कनेक्टिविटी है।

5 एमपी सेल्फी कैमरा है खास
इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 5 मेगापिक्सल फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा है। वहीं इसमें पीछे की तरफ भी 5 एमपी कैमर दिया गया है। साथ ही फोन में फेस डिटेक्शन, ब्लिंक डिटेक्शन और स्माइल डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यही फीचर इसें स्पेशल स्मार्टफोन बनाता है। रिलायंस लाइफ फ्लेम 1 में 4.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है।


ज्यादा मेमोरी और दमदार प्रोसेसर
रिलायंस के इस नए हैंडसेट में 1.1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकोम स्नैपड्रेगन 210 प्रोसेसर लगा है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। यह फोन 5.1 एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है।

4जी कनेक्टिविटी
Reliance Lyf Flame 1 स्मार्टफोन 4जी, 3जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसमें जीपीआरएस/ईडीजीई, वाई-फाई और ब्लूटुथ जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो