scriptशानदार मौका! 5000 रूपए कम हुई सैमसंग के इस हिट स्मार्टफोन की कीमत | Samsung Galaxy S7 and S7 Edge price downed in India | Patrika News

शानदार मौका! 5000 रूपए कम हुई सैमसंग के इस हिट स्मार्टफोन की कीमत

Published: Aug 23, 2016 03:20:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 7 तथा एस 7 एज की कीमत में की है बड़ी कटौती

Samsung GAlaxy s7

Samsung GAlaxy s7

नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलक्सी एस 7 और गैलक्सी एस 7 एज की कीमतों में बड़ी कटौती की है। ये दोनों ही सैमसंग के हिट स्मार्टफोन है जो अब 5000 रूपए तक सस्ते हो गए हैं। गौरतलब है कि सैमसंग ने इन दोनों हैंडसेट्स को इसी साल लॉन्च किया था। इसके पीछे का कारण कंपनी द्वारा गैलेक्सी नोट7 फैबलेट का भारत में लॉन्च किया जाना है। इस हैंडसेट की बिक्री 2 सितंबर से शुरू की जा रही है।
Samsung GAlaxy s7

अब कितने में मिलेंगे
सैमसंग गैलक्सी एस 7 के 32जीबी वेरियंट की कीमत इस कटौती के बाद अब 43400 रूपए रह गई है। वहीं, गैलक्सी एस7 एज के 32जीबी वेरियंट की कीमत 50900 रूपए रह गई है। गौरलतब है कि गैलक्सी एस7 को कंपनी ने 48900 रूपए में लॉन्च किया था। वहीं, गैलक्सी एस7 एज को 56900 रूपए में उतारा था। गौरतलब है कि गैलक्सी एस7 और गैलक्सी एस7 एज को सैमसंग ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के दौरान लॉन्च किया था। इसके एक महीने बाद ही कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स 32जीबी मेमोरी वाले वेरियंट्स को भारत में लॉन्च उतारा था।

Samsung GAlaxy note 7
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 की बिक्री जल्द शुरू
सैमसंग जल्द ही अपने फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 की बिक्री शुरू करने वाला है। माना जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें घटाने का इस फैबलट की बिक्री से ही कोई कनेक्शन है। इस महीने की शुरूआत में भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग का यह फैबलेट 2 सितंबर को बिकना शुरू होगा। बता दें कि गैलेक्सी नोट 7 के लिए लिए 22 अगस्त से प्री-बुकिंग्स शुरू हो गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो