scriptमोबाइल फोन पर ही बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, ये है आसान तरीका | Simple Steps to Make voter id card by Mobile Phone | Patrika News

मोबाइल फोन पर ही बनवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, ये है आसान तरीका

Published: Aug 23, 2016 02:47:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अब आप मोबाइल फोन पर ही वोटर आईडी कार्ड बनवाने समेत उसमें बदलाव भी करवा सकते हैं

voter id card on mobile phone

voter id card on mobile phone

नई दिल्ली। अब आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने या फिर उसमें किसी भी तरह का बदलाव करवाने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि यह काम अब आप बहुत ही सिंपल तरीके से अपने मोबाइल फोन के जरिए ही कर सकते हैं। मोबाइल फोन के जरिए वोटर आईडी कार्ड बनवाने अथवा उसमें बदलाव करवाने के लिए बस आपके फोन में इंटरनेट होना चाहिए।
voter id card on mobile phone

1. सबसे पहले आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं। http://eci-citizenservices.nic.in/frmForm6New.aspx

2. इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन नंबर को इस वेबसाइट पर स्वयं को रजिस्टर करें।

3. इसके बाद आपके मोबाइल फोन, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की स्क्रीन पर एक फॉर्म आएगा। इस फॉर्म को आप पूरी सावधानी से भरें।

4. ऑनलाइन वोटर आईडी फॉर्म भरने के बाद सेव ऑप्शन पर जाएं और अपने फॉर्म को सेव कर दें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल फोन पर कन्फर्मेशन कोड आएगा।
voter id card on mobile phone

5. यह औपचारिकता पूरी करने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन को ऑनलाइन ट्रैस भी कर सकते हैं।

6. कुछ समय बाद चुनाव आयोग का प्रतिनिधि आपके घर आएगा और आपसे आवश्यक सूचनाएं एवं जानकारियां लेकर जाएगा। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी के बाद चुनाव आयोग द्वारा आपको मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आई के योग्य माना जाता है तो कुछ दिनों में ही आपके घर पर डाक द्वारा आपका वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाएगा।

मोबाइल फोन पर वोटर आईडी कार्ड बनाने का आसान तरीका
मोबाइल फोन के जरिए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की यह सर्विस सबसे पहले तमिलनाडु में शुरू की गई। इस सर्विस को राज्य में हुए 2016 चुनावों से पहले शुरू किया गया था यह सेवा राज्य के 32 जिलों में शुरू की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो