script

सबसे पहले इन 10 स्मार्टफोन को मिलेगा फ्री विंडोज 10 अपडेट

Published: Jul 31, 2015 03:47:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

लूमिया सीरीज के 10 स्मार्टफोन्स को मिलेगा सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 फ्री अपडेट

Windows 10 mobile

Windows 10 mobile

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 कंप्यूटर और टैबलेट्स के लिए जारी करने के बाद अब मोबाइल फोन्स के लिए भी जारी करने का ऎलान कर दिया है। कंपनी की ओर से जल्द ही लूमिया सीरीज के 10 स्मार्टफोन्स को विंडोज 10 मोबाइल ओएस फ्री अपडेट दिया जाएगा। इसमें भी विंडोज 8.1 ओएस पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स को पहले अपडेट दिया जाएगा।



यह भी पढ़ें
विंडोज 10 इंस्टॉल करने से पहले जान लें, नहीं मिलेंगे ये फीचर


इन 10 को मिलेगा सबसे पहले अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक लूमिया सीरीज के लूमिया 430, लूमिया 435, लूमिया 532, लूमिया 535, लूमिया 540, लूमिया 640, लूमिया 640 एक्सएल, लूमिया 735, लूमिया 830 और लूमिया 930 को सबसे पहले विंडोज 10 मोबाइल ओएस अपडेट दिया जा रहा है। इनमें भी विंडोज 8.1 विथ डेनिम अपडेट वाले स्मार्टफोन्स को पहले अपडेट किया जाएगा। इसमें सबसे खास बात ये है कि कंपनी की ओर यह अपडेट फ्री में दिया जाएगा।



यह भी पढ़ें
अब 60 रूपए में फोन पर देखिए 80 से ज्यादा टीवी चैनल


विंडोज 10 मोबाइल में ये है खास
इसमें इंप्रूव्ड एक्शन सेंटर, नया माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर तथा यूनिवर्सल एप्स जैसे मैप्स, केलेंडर, फोटोज आदि शामिल है। इसमें कोर्टाना भी दिया जाएगा। इसके अलावा वन हेंड मोड जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक यह अपडेट नवंबर तक जारी किया जा सकता है। इसी समय कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल भी लॉन्च करेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो