scriptवीडियोकॉन ने 5999 रूपए में उतारा 280 घंटे बैटरी बैकअप वाला फोन | Videocon launches Long Battery life smartphones | Patrika News

वीडियोकॉन ने 5999 रूपए में उतारा 280 घंटे बैटरी बैकअप वाला फोन

Published: Apr 15, 2016 10:12:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

वीडियोकॉन ने बजट स्मार्टफोन क्रिप्टॉन रेंज में अपने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं

Videocon Mobile

Videocon Mobile

नई दिल्ली। शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए Videocon ने दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें krypton v50da और krypton v50dc लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 ओएस पर रन करते हैं और तथा इनमें दो सिम लगती है।

विडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीए के खास फीचर्स
विडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीए में 5 इंच की एफडब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।


280 घंटे चलेगी बैटरी
वीडियोकॉन ने इस हैंडसेट में कैमरा 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है। यह 3जी स्मार्टफोन है, जो वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 280 घंटों का टॉकटाइम देती है। इस स्मार्टफोन को 5999 रूपए की कीमत में पेश किया गया है।

विडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीसी के खास फीचर्स
विडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीसी स्मार्टफोन का डिस्पले स्क्रीन साइज, रेजोल्युशन, बैटरी, इंटरनल मेमोरी, प्रोसेसर, रैम और कनेक्टिविटी ऑप्शंस आदि क्रिप्टॉन वी50डीए जैसे ही है, लेकिन इसमें 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6099 रूपए रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो