scriptVideocon ने उतारा सस्ता और पावरफुल बैटरी वाला फोन | Videocon Ultra 30 with 4000 mAh battery launched | Patrika News
मोबाइल

Videocon ने उतारा सस्ता और पावरफुल बैटरी वाला फोन

3GB रैम के साथ आया ये Videocon स्मार्टफोन

Dec 19, 2016 / 12:30 pm

Anil Kumar

Videocon Ultra 30

Videocon Ultra 30

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन ने अपने 4G स्मार्टफोन्स की सीरीज में हैंडसेट्स का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Videocon Ultra 30 मॉडल नेम से पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,590 रुपए रखी गई है। हालांकि इस कीमत के हिसाब से कंपनी ने इस फोन में फीचर्स शानदार दिए हैं। वीडियोकॉन के इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

पावरफुल हार्डवेयर
Videocon Ultra 30 स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें 1.3 गीगागहर्ट्ज का मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। Ultra 30 स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमारी दिए गए हैं जो इसकी कीमत रेंज में बहुत अच्छे है। स्मार्टफोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावरफुल बैटरी और कैमरे
Videocon Ultra 30 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दी गई 4000mAh की पावरफुल बैटरी है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया है जिससे यह बहुत ही कम में चार्ज हो जाती है। इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की दिया गया है जिससे बेहतर क्वालिटी के वीडियो और फोटोज खींचे जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा आगे की तरफ दिया गया है जिससें अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉलिंग करने समेत सेल्फी खींची जा सकती है।

4जी स्मार्टफोन
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेटमें 4जी कनेक्टिविटी के साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। आपको बता दें कि वीडियोकॉन ने हाल ही में Ultra 50 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। इसमें 3000 mAh की बैटरी दी थी, लेकिन Ultra 30 उससें भी ज्यादा पावरफुल बैटरी और फीचर्स वाला हैंडसेट है।

Home / Gadgets / Mobile / Videocon ने उतारा सस्ता और पावरफुल बैटरी वाला फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो