scriptXiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi5, जानें कब होगी बिक्री | Xiaomi Mi5 launched in India flash sale from 6 April | Patrika News

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi5, जानें कब होगी बिक्री

Published: Apr 01, 2016 10:01:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

Xiaomi का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो 3जीबी रैम और कर्व्र्ड 3डी सिरेमिक ग्लास लगा है

Xiaomi Mi5

Xiaomi Mi5

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन्स निर्माता शाओमी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई5 लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने यहां पर इस फोन का वह वेरियंट लॉन्च किया है जिसमें 3जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है। हालांकि चीन में इसके दो और एडिशन लॉन्च हुए किए गए हैं। इनमें प्राइम एडिशन में 3जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और प्रो एडिशन में 4जीबी रैम और 238 जीबी मेमोरी दी गई है।

डिस्पले पर कर्व्र्ड सिरेमिक ग्लास
शाओमी एमआई5 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिनमें दो नैनो सिम लगती है। इसमें 5.15 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन लगी है तथा डिस्पले पर कर्व्र्ड 3डी सिरेमिक ग्लास लगा है।



16 मेगपिक्सल कैमरा
शाओमी के इस नए हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर और अड्रीनो 530 जीपीयू दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा सोनी आईएमएक्स298 सेंसर के साथ दिया गया है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 माइक्रोन पिक्सल्स के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बिक्री 6 अप्रैल से शुरू
शाओमी एमआई5 में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है। यह 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी को सपोर्ट करता है। भारत में इस फोन को 24999 रूपए में उतरा है। यह इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 6 अप्रैल से एमआई डॉट कॉम पर शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो