scriptश्रीनगर में तीन सप्ताह से BSNL के टेलीफोन और इंटरनेट ठप | BSNL telephone and Internet shutdown for three week in Srinagar | Patrika News

श्रीनगर में तीन सप्ताह से BSNL के टेलीफोन और इंटरनेट ठप

Published: Dec 13, 2015 03:30:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के एक हजार से अधिक लैंडलाइन फोन और ब्राडबैंड सेवाएं पिछले तीन सप्ताह से ठप होने से मीडिया, छात्रों और व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा है। 

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) के एक हजार से अधिक लैंडलाइन फोन और ब्राडबैंड सेवाएं पिछले तीन सप्ताह से ठप होने से मीडिया, छात्रों और व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 28 और 29 नवम्बर की दरम्यानी रात श्रीनगर के निचले इलाके नातिपोरा में कुछ चोरों बीएसएनएल के केबल चुरा ले गए। केबल की चोरी के कारण शहर के बादशाह नगर, आजाद बस्ती, पम्पोश कालोनी , नातिपोरा और चानापोरा इलाकों में टेलीफोन सेवाएं ठप हो गई और एक हजार से अधिक टेलीफोन लाइनें ठप हो गई जिनमें अधिकतर ब्रॉडबैंड सुविधा थी।

बीएसएनएल के ग्राहकों ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे निजी सेलुलर संचालकों को लाभ पहुंचाने के मकसद से क्षतिग्रस्त केबलों के सुधार कार्य में लेटलतीफी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल अधिकारियों ने घटना के तीन दिन बाद इस संबंध में स्थानीय थाने में रिपोर्ट लिखाई। दूसरी तरफ बीएसएनएल के अधिकारियों से संपर्क किये जाने पर उन्होंने कहा कि केबल के सुधारकार्य के लिये निजी कंपनी को ठेका दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो