script2000 रूपए सस्ता हुआ जियाओमी का ये 4जी स्मार्टफोन | Xiaomi Redmi Note 4G price goes down by Rs 2000 | Patrika News

2000 रूपए सस्ता हुआ जियाओमी का ये 4जी स्मार्टफोन

Published: Jun 30, 2015 03:57:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारत में मिलने वाले जबरदस्त 4जी स्मार्टफोन्स में एक है ये हेंडसेट

Xiaomi Redmi Note 4G

Xiaomi Redmi Note 4G

नई दिल्ली। चीइनीज एपल नाम से मशहूर कंपनी जियाओमी ने अपने 4जी स्मार्टफोन जियाओमी रेडमी नोट 4जी की कीमत में कटौति की है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल नवंबर में 9999 रूपए की कीमत में उतारा है। इसके बाद अब इसकी कीमत में 2000 रूपए कटौति करते हुए 7999 रूपए में उपलब्ध करवाया है।


यह भी देखें- आईबॉल ने सस्ती कीमत में उतारा अनोखे कैमरे वाला फोन


ये है खास फीचर
Xaiomi Redmi Note 4G में 5.5 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह फोन 1.6 गीगाहर्त्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 400 क्वॉडकोर प्रोससेर, 2जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसमें दो सिमल ती है तथा 3जी, 4जी और वाई-फाई समेत कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस से लैस है।


यह भी देखें- एचटीसी ने उतारा अनोखी खूबियों वाला “वन मेन” स्मार्टफोन


इस फोन ने दी टक्कर
गौरतलब है कि प्रसिद्ध मोबाइल फोन निर्माता लेनोवो ने भी 9999 रूपए की कीमत में अपना नया 4जी स्मार्टफोन के3 नोट नाम से उतारा है। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह फोन जियाओमी रेडमी नोट 4जी की टक्कर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो