scriptसैमसंग की टक्कर में जियाओमी, लाएगी कर्व्ड डिस्पले वाला फोन | Xiaomi to launch dual edge curved display smartphone | Patrika News

सैमसंग की टक्कर में जियाओमी, लाएगी कर्व्ड डिस्पले वाला फोन

Published: Sep 01, 2015 08:50:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

जियाओमी के इस सस्ते स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज प्लस जैसी होगी डिस्पले स्क्रीन

Xiaomi Mi Edge

Xiaomi Mi Edge

नई दिल्ली। चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी जल्द ही कर्व्ड डिस्पले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। चीनी वेबसाइट मोबाइल डैड ने इस बात की पुष्टि करते हुए कर्व्ड डिस्पले वाला यिजाओमी स्मार्टफोन दिखाया गया है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी सैमसंग को टक्कर देने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन का नाम जियाओमी एमआई एज होना माना जा रहा है।




सैमसंग गैलेक्सी एज प्लस को देगा टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार इस यह स्मार्टफोन कुछ हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस6 एज प्लस जैसा है। इस फोन में 5.2 इंच की मुख्य डिस्पले स्क्रीन दी गई जो 2के यानि एचडी से चार गुना बेहतर है। इस फोन को जापान की शार्प कंपनी बना रही है।




जबरदस्त फीचर्स से लैस
शानदार प्रदर्शन के लिए इस फोन को स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर से लैस किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 3जीबी अथवा 4जीबी रैम होगी। वहीं इसकी इंटरनल मेमोरी 32 से 64 जीबी तक मानी जा रही है।



अक्टूबर तक होगा लॉन्च
इस नए जियाओमी स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का पीछे की तरफ दिया जा रहा है। जबकि फ्रंट में भी पावरफुल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह हेंडसेट 4जी, 3जी, जीपीआरएस, ब्लूटुथ, वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स होगें। इसके अलावा यह हेंडसेट फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा। खबर है कि यह स्मार्टफोन अक्टूबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी कीमत 2500 युआन लगभग 26000 रूपए होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो