scriptसावधान! जरा संभलकर बेचें अपना स्मार्टफोन | Your Old Smartphone Data Can Come Back | Patrika News
मोबाइल

सावधान! जरा संभलकर बेचें अपना स्मार्टफोन

डिस्क एनक्रिप्शन के तहत सुरक्षित करने के बावजूद फोन से निकाला जा सकता है डेटा

May 25, 2015 / 09:34 am

Anil Kumar

Old Smartphone

Old Smartphone

नई दिल्ली। यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन से ऊब गए हैं और नया मोबाइल खरीदने से पहले उसे बेचना चाहते हैं, तो आपके लिए एक चेतावनी है। दरअसल, पुराने फोन से भी आपके डेटा चोरी हो सकते हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में हैं रिक्स
वेबसाइट “टेकवीकयूरोप डॉट को डॉट यूके” के अनुसार, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की ओर से किए गए हालिया अध्ययन में पाया गया है कि एंड्रॉयड पर चलने वाले पुराने फोन से उसके पुराने ओनर के डेटा हासिल किए जा सकते हैं।

डिलीट करने पर भी सेव रह जाता है डेटा
रिसर्चर्स ने बताया कि स्मार्टफोन को भले ही पूरी तरह डिस्क एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित किया गया हो, इसके बावजूद ऎसे डेटा हासिल किए जा सकते हैं। एंड्रॉयड पर चलने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में यूजर डेटा, जिसमें एक्सेस टोकन, मैसेज, इमेज और अन्य सामग्री डिलीट करने का विकल्प सहज नहीं होता।

बेहद कठिन होता है डेटा डिलीट करना
तकनीकी विशेषज्ञ भी अब तक इसे लेकर चिंता जताते रहे हैं कि स्मार्टफोन से यूजर डेटा डिलीट करना बेहद कठिन होता है। अध्ययनकर्ताओं ने एंड्रॉयड पर चलने वाले पांच कंपनियों के 21 सैकंड-हैंड स्मार्टफोन का परीक्षण किया, जिनके तमाम डेटा फैक्टरी रीसेट सैटिंग ने डिलीट कर दिए गए थे।

Home / Gadgets / Mobile / सावधान! जरा संभलकर बेचें अपना स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो