scriptकम कीमत में जबरदस्त कैमरा स्मार्टफोन लेना है तो इसें देखें | Zopo Hero One with 13MP camera launched in India | Patrika News

कम कीमत में जबरदस्त कैमरा स्मार्टफोन लेना है तो इसें देखें

Published: Feb 07, 2016 03:27:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

यह चीन की जोपो कंपनी का हैंडसेट है जिसमें आगे और पीछे शानदार कैमरे दिए गए हैं

zopo hero 1

zopo hero 1

नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी जोपो ने ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जोपो हीरो 1 नाम से आया यह बजट स्मार्टफोन है जिसे 12000 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन
Zopo Hero One में दो सिम लगती है तथा यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 5 इंच का एचडी रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन दी है।

पावरफुल प्रोसेसर और रैम
जोपो ने इसमें 64 बिट का क्वॉडकोर प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 2जीबी रैम लगाई गई है। इसमें 600 मेगाहर्त्ज माली टी720 जीपीयू भी लगा है तथा इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है। इसमें 64जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।


कैमरे हैं सबसे खास
जोपो हीरो 1 स्मार्टफोन में बैक कैमरा 13.2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस के साथ दिय गया है जिसमें अपर्चर एफ/2.2 है। इसमें ओवी13850 सेंसर, 5पीलेंस लगा है तथा एलईडी फ्लैश भी दिय गया है। इस फोन में फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल है, जिसका अपर्चर एफ/2.8 है और इसमें 3पी लेंस लगा है।

पावरफुल बैटरी और 4जी कनेक्टिविटी
यह फोन 2500 एमएएच की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर हीरो 1 फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। इस फोन को काले और सफेद रंग के वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो