scriptये हैं पीएम मोदी के सबसे बड़े फैन, लाख मुसीबतों के बाद भी पहुंच गए मिलने | amrit kodi are the biggest fan of PM Modi | Patrika News

ये हैं पीएम मोदी के सबसे बड़े फैन, लाख मुसीबतों के बाद भी पहुंच गए मिलने

locationमुरादाबादPublished: Dec 04, 2016 10:44:00 am

Submitted by:

lokesh verma

मोदी के प्रति इस तरह के जुनूनी समर्थक को देखकर रैली में हर कोई रह गया हैरान

Amrit Kodi

Amrit Kodi

मुरादाबाद. पीएम नरेंद्र मोदी की मुरादाबाद में परिवर्तन रैली को सुनने के लिए मंडलभर से दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जिससे स्थानीय भाजपाई फूले नहीं समां रहे हैं, लेकिन इस रैली में कई अलग-अलग झलकियां भी देखनी को मिलीं। सबसे खास बात ये रही कि नोटबंदी के बावजूद भी पीएम मोदी का क्रेज अभी भी लोगों में बना हुआ है और हजारों लोग आज भी कुछ इसी अंदाज में मोदी को सुनने पहुंचे थे। इन्हीं में शामिल थे शहर के अमृत कोदी, शहर से इतनी दूर और बिना संसाधन के जहां पहुंचना मुश्किल था। वहां ये सख्स दिव्यांग होने के बावजूद अपनी ऑटोमेटिक व्हील चेयर से पहुंच गया

55 वर्षीय अमृत कोदी शहर में ही परिवार समेत रहते हैं और पीएम मोदी उनके पसंदीदा नेताओं में से एक हैं। जब उन्हें पता चला कि पीएम मोदी शहर में रैली करने आ रहे हैं तो अपने आपको नहीं रोक सके। चूंकि रैली स्थल के पास तक कार पार्किंग या अन्य आम वाहन नहीं आने दिए जा रहे थे। ऐसे में अमृत कार के बाद अपनी ऑटोमैटिक व्हील चेयर से रैली स्थल तक पहुंचे।

जब उनसे पूछा गया कि आपको तकलीफ नहीं हुई तो उन्‍होंने कहा कि मैं मोदी जी का बहुत बड़ा फैन हूं उन्‍हें सुनने के लिए थोड़ी परेशानी तो झेल ही सकता हूं। नोटबंदी के फैसले पर कोदी ने कहा कि ये एतिहासिक फैसला है और आने वाले दिनों में आम जनता को इसका फल जरुर मिलेगा। वही मोदी के प्रति इस तरह के जुनूनी समर्थक को देखकर रैली में हर कोई हैरान था। सबसे ख़ास बात थी कि किसी की मदद लेने के बजाय वे अकेले ही चल रहे थे।

अमृत भले ही पीएम मोदी से सीधे न मिल पाये हों, लेकिन इस बात से खुश थे कि उन्होंने उन्हें मंच से सुन लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो