scriptअखिलेश के रोड शो में आजम खान के कद के आगे नहीं चली सपाइयों की | CM akhilesh yadav samajwadi vikas rath yatra mordabad to rampur news in hindi | Patrika News
मुरादाबाद

अखिलेश के रोड शो में आजम खान के कद के आगे नहीं चली सपाइयों की

रोड शो में दिखा आजम का दबदबा, अचानक ही बदल दिया पूरा प्रोग्राम

मुरादाबादNov 26, 2016 / 02:25 pm

Rajkumar

akhilesh yadav

akhilesh yadav

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने लिए जमीन तैयार करनी शुरू कर दी है। वहीं सत्तासीन समाजवादी पार्टी की कमान खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संभाल रहे हैं। इसी के तहत सीएम अखिलेश यादव शनिवार को रामपुर में दो सौ करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। लेकिन इसकी शुरुआत उन्होंने मुरादाबाद में विकास यात्रा के साथ की।

अखिलेश हवाई पटटी पर उतरने के बाद अपने दो करोड़ के रथ में सवार होकर रोड शो करते हुए रामपुर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री आजम खां भी सवार थे। यहां बता दें कि पहले मुरादाबाद से रामपुर तक तीन स्थानों पर अखिलेश यादव को रोड शो करते हुए सभा करनी थी। लेकिन आजम के कद के आगे सब फेल हो गए, ​जिस कारण स्थानीय पदाधिकारी खासा निराश दिखाई दिए।


दरअसल शनिवार को रामपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रामपुर में पूर्व कार्यक्रम निर्धारित था। जिसमें पहले मूंडापांडे हवाई पटटी पर उतरकर तीन स्थानोंं पर रोड शो व सभा करते हुए रामपुर तक जाना था। लेकिन आजम ने यहां अपना कद दिखाते हुए मुख्यमंत्री की सभा को बदलते हुए सिर्फ रोड शो में तब्दील करा दिया।

वहीं चौंकाने वाली बात ये रही कि सपा में गुटबाजी इस कदर हावी रही कि वर्तमान जिला अध्यक्ष अथर अली अंसारी को मुख्यमंत्री के पास तक नहीं भटकने दिया गया। जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हाजी इकराम कुरैशी अपने गुट के साथ न केवल आगे रहे साथ ही विकास रथ में सवार हो गए। सपा की गुटबाजी का आलम ये रहा कि कई विधायकों को भी सीएम के पास जगह नहीं मिली। फिलहाल आजम खान की मौजूदगी ने स्थानीय सपाइयों के अरमान ठंडे पड़ गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो