scriptबेटे की पैदाइश के जश्न में हवाई फाइरिंग से बौखलाए दबंगों ने ले ली पिता की जान, देखें वीडियो | Criminals shoot dead a Dhaba Owner after air fire | Patrika News
मुरादाबाद

बेटे की पैदाइश के जश्न में हवाई फाइरिंग से बौखलाए दबंगों ने ले ली पिता की जान, देखें वीडियो

जिस पुत्र ने जन्म लिया उसको नहीं मालूम था की उसके पिता की मौत और उसके जन्म दिन का एक ही दिन होगा  

मुरादाबादJul 19, 2017 / 08:29 pm

Mohit sharma

Murder

Murder

संभल. जनपद संभल के नख़ासा थाना इलाके चंदावली में बेटा पैदा होने की जश्न मना रहे युवक की मामूली विवाद पर दबंग युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। घटना सी सूचना मिलते ही एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचकर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है।


href="http://www.patrika.com/news/bulandshahar/atm-hackers-arrested-by-bulandshahar-police-1626928/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ेंः ATM हैकरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिंटों में ATM से ऐसे उड़ा देते थे कैश

ऐसे बिगड़ी बात
दरअसल नख़ासा थाना इलाके के चंदावली गाव निवासी रोहित की पत्नी ने नीतू ने सोमवार रात की अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर रोहित अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर घर पहुंचा तो घर में खुशी का माहौल हो गया और नन्हें मासूम की किलकारियों के साथ बधाई देने वालों का आना-जाना शुरू हो गया। घर पर बच्चे की दादा-दादी और गांव की महिलाएं जश्न मना रही थी तो अपने ही ढाबे पर रोहित अपने दोस्तों के साथ नाच-गाकर जश्न मना रहा थ। इसी बीच रोहित ने ढाबे पर ही हवाई हर्ष फायरिंग की तो इसी बीच पड़ोस के ढाबे पर मौजूद दबंग युवक अजय उर्फ अज्जू, गौरव और उसके साथियों ने भी हवाई फायरिंग कर दी। इसी बात पर दोनों के बीच मामूली विवाद हो गया, लेकिन आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद रोहित पार्टी के दौरान ही अपने दोस्तों के लिए पास की दुकान से शराब लेने गया, जब रोहित वहां से लौट रहा था तभी अजय अपने साथियों को लेकर वहां पहुंच गया और वहीं पर रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी। 

href="http://www.patrika.com/news/noida/to-get-benefits-of-loan-waiver-farmer-must-submit-their-aadhar-card-in-band-1626892/" target="_blank" rel="noopener">यह भी पढ़ेंः किसानों ने नहीं किया ये काम तो हो कर्ज माफी योजना के लाभ से हो जाएंगे महरूम

खुशी का माहौल मातम में तब्दील
सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुची तो डायल 100 की मदद से उसको अस्पताल लाया गया लकेकिन डॉक्टर उसको मृत घोषित कर दिया।परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। हत्या की सूचना पर रात में ही एसपी रवि शंकर छवि और एएसपी पंकज कुमार पांडेय और सीओ मौके पर पहुच गए और घटना की जानकारी ली।वही थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही एसपी रवि शंकर छवि ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तरी के निर्देश दिए है।

Hindi News/ Moradabad / बेटे की पैदाइश के जश्न में हवाई फाइरिंग से बौखलाए दबंगों ने ले ली पिता की जान, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो