scriptपोरसा में शासकीय शिक्षकों की कोचिंगों पर छापे | Raids on Coaching of government teachers in Porosa | Patrika News

पोरसा में शासकीय शिक्षकों की कोचिंगों पर छापे

locationमोरेनाPublished: Jul 20, 2017 01:44:00 pm

Submitted by:

monu sahu

मुरैना. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा स्कूल समय में कोचिंग संचालन के विरुद्ध गुरुवार को पोरसा में छापामार कार्रवाई की गई। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा गठित दल ने दो शिक्षकों को ड्यूटी छोड़कर कोचिंग संचालित करते पकड़ा। टीम को मनोज पचैरी अध्यापक (विज्ञान) शासकीय माध्यमिक विद्यालय लालपुरा पोरसा, नीलम गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय […]

#Raids

#Raids

मुरैना. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा स्कूल समय में कोचिंग संचालन के विरुद्ध गुरुवार को पोरसा में छापामार कार्रवाई की गई। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा गठित दल ने दो शिक्षकों को ड्यूटी छोड़कर कोचिंग संचालित करते पकड़ा। टीम को मनोज पचैरी अध्यापक (विज्ञान) शासकीय माध्यमिक विद्यालय लालपुरा पोरसा, नीलम गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय उमावि रजौधा कोचिंग पढ़ाते मिले। छापामार दल में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार शर्मा, अध्यापक पूरन व्यास शामिल थे।
कलेक्टर द्वारा आदेश जारी होने के पश्चात पोरसा विकास के अंतर्गत गठित टीम ने सबसे पहले कार्रवाई की है । 2 शिक्षकों पर छापे मारने के पश्चात टीम जैसे ही तीसरे शिक्षक की कोचिंग पर पहुंची तब तक सभी शासकीय शिक्षकों ने अपने कोचिंग बंदकर छुट्टी घोषित कर दी। आगे भी रहेगी इस प्रकार की कार्रवाई जारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो