scriptअंबेडकर की मूर्ति को लेकर गांव में तनाव | Tension in village related to Ambedkar statue | Patrika News

अंबेडकर की मूर्ति को लेकर गांव में तनाव

locationमोरेनाPublished: Jul 23, 2017 01:38:00 pm

Submitted by:

monu sahu

मुरैना. मुरैना गांव में बीती रात अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दिए जाने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। रविवार की सुबह अनुसूचित जाति वर्ग के लोग वहां एकत्रित हो गए, लेकिन घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं होने दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला […]

#Tension

#Tension

मुरैना. मुरैना गांव में बीती रात अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ दिए जाने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। रविवार की सुबह अनुसूचित जाति वर्ग के लोग वहां एकत्रित हो गए, लेकिन घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर नहीं होने दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घटना के बाद कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार तथा एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी मुरैना गांव पहुंचे। उल्लेखनीय है कि अम्बेडकर की मूर्ति रखे जाने को लेकर विगत एक माह से विवाद की स्थिति बनी हुई है। कुछ दिन पहले पुलिस ने अनुसूचित जाति के लोगों पर भी इस संबंध में मामला दर्ज किया था। दरअसल यह जमीन किरार जाति से ताल्लुक रखने वाले एक फौजी की है, लेकिन अजा वर्ग के लोगों ने इसे सरकारी मानकर अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो