script“किसिंग” इमेज से हटकर है इमरान की  “मिस्टर एक्स” | Movie Review of Mr X | Patrika News
मूवी रिव्यू

“किसिंग” इमेज से हटकर है इमरान की  “मिस्टर एक्स”

फिल्म में इमरान हो तो फैंस हॉट व किसिंग सीन की कल्पना करने लगते है लेकिन इस बार हाशमी अलग अंदाज लेकर आए है

Apr 27, 2015 / 11:20 am

प्रीती जैन

जयपुर। अभिनेता इमरान हाशमी और अमायरा दस्तूर स्टारर फिल्म रिलीज हो गई। फिल्म में इमरान हो तो फैंस हॉट व किसिंग सीन की कल्पना करने लगते है लेकिन इस बार हाशमी अलग अंदाज लेकर आए है। फिल्म परिवार व बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गई है।

कहानी : फिल्म की स्टोरी रघु राठौड़ (इमरान) व मिली अरोरा (अमायरा दस्तूर) के इर्द गिर्द घूमती है। रघु एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है। वह एक साजिश का शिकार हो जाता है। उसे मारने की कोशिश की जाती है। कहते है ना… मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है… रघु जानलेवा हमले में बाल बाल बच जाता है।

इस दौरान वह एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के संपर्क में आता है जो तरह तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। जानलेवा हमले में रघु जिंदा तो रहता है उसकी नसें रोशनी से संपर्क नहीं कर सकतीं। वह दुनिया से अदृश्य हो गया है। अब वह उन लोगों से बदला लेना चाहता है जिन्होंने उसे इस हालात में पहुंचाया है।

कहानी में टि्वस्ट तब आता है जब रघु की मुलाकात अमायरा से होती है जो कि एक पुलिस ऑफिसर है। क्या रघु बदला लेने में कामयाब होता है, अमायरा उसकी मदद करती है या नहीं, इसके लिए फिल्म देखनी होगी।

परफोर्मेस : इमरान हाशमी ने अपने किरदार में खरे उतरे है। इस बार वह अपनी एक अलग इमेज लेकर आए है। अमायरा भी बेहतरीन अभिनय किया है। हालांकि वह कहीं जगह डरी डरी नजर आई है।

ऑवरऑल : फिल्म में हॉट सीन देखने को मिलेंगे, लेकिन भरमार नहीं है। निर्देशक विक्रम भट्ट की तारीफ करनी होगी, उन्होंने स्टोरी बेहद अलग ढंग से पेश किया है।

कलाकार : इमरान हाशमी, अमायरा दस्तूर, अरूणोदय सिंह
निर्देशक : विक्रम भट्ट

Home / Entertainment / Movie Review / “किसिंग” इमेज से हटकर है इमरान की  “मिस्टर एक्स”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो