scriptबेस्ट सोयाबीन की कीमतों में तेजी, 4500 रुपए क्विंटल पहुंच सकती है कीमत | Best soybean prices high | Patrika News
MP Business

बेस्ट सोयाबीन की कीमतों में तेजी, 4500 रुपए क्विंटल पहुंच सकती है कीमत

 व्यापारिक धारणा: 4300 से 4500 रुपए क्विंटल पहुंच सकती है कीमत

May 10, 2016 / 06:22 pm

Kamal Singh

Best soybean prices high

Best soybean prices high


इंदौर. मंडियों में सोयाबीन की आवक कमजोर है। बेस्ट सोयाबीन की कमी से कीमतें तेज बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि आने वालें दिनों में कीमतें और बढ़ सकती है।

किसान व बड़े स्टॉकिस्टों में सोयाबीन की ऊंची कीमतों को लेकर भारी मात्रा में स्टॉक किया हुआ है। सूत्रों का कहना है कि 4300 से 4500 की रेंज में सोयाबीन का भाव जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। देश की मंडियों में 26 हजार बोरी सोयाबीन की आवक हुई। प्रमुख मंडियों में पशुराम जंयती व अक्षय तृतिया होने से अवकाश रहा।

स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोया तेल के भाव में जोरदार उछाल आया, हालांकि मांग कमजोर बताई गई। विदेशी बाजारों की तेजी के कारण यहां बाजार तेज हुआ।

लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1180 से 1210, मुंबई मूंगफली तेल 1210, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 642 से 645, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 615 से 620, मुंबई सोया रिफाइंड 638, मुंबई पाम तेल 590 से 592, इंदौर पाम 657, डिगम 600 से 602, राजकोट तेलिया 1840 से 1850, गुजरात लूज 1175 से 1180, इंदौर सरसों तेल 745, कोटा 760, गंगानगर 760, नीमच 740, मुरैना 760, जयपुर 775, गुजरात 740, कपास्या तेल इंदौर 630, महाराष्ट्र 648 व गुजरात 640 रुपए।


तिलहन : सरसों 4200 से 4250, रायडा 3925 से 3950, सोयाबीन 3800 से 4100, सोयाबीन प्लांट 3900 से 4080 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 36300 से 36500 रुपए टन। कपास्या खली ( 60 किलो भरती)- इंदौर 1511, देवास 1511, उज्जैन 1511 खंडवा 1501, बुरहानपुर 1501, अकोला 2225 रुपए।

विदेशी बाजार में सोयाबीन 2.6 प्रतिशत तेज
दुनियाभर में सोयाबीन की सबसे ज्यादा उपज देने वाले अमेरिका के कृषि विभाग यूएसडीए की अगले हफ्ते आने वाली रिपोर्ट से पहले सोयाबीन की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया है। विदेशी बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जुलाई वायदा के लिए सोयाबीन का भाव 2.6 फीसदी की तेजी के साथ 10.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ है। दरअसल अगले हफ्ते 2015-16 में सोयाबीन उत्पादन और 2016-17 के लिए अनुमान को लेकर रिपोर्ट जारी होनी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अर्जेनटीना की फसल का जायजा लेते हुए 2015-16 के लिए सोयाबीन के वैश्विक उत्पादन अनुमान में कटौती कर सकता है।

सोयामील का निर्यात 74 प्रतिशत घटा
सोयामील का घटता निर्यात नए वित्तवर्ष में भी जारी हैए वित्तवर्ष 2016-17 के पहले महीने अप्रैल के दौरान देश से सोयामील के निर्यात में करीब 74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सोपा के मुताबिक अप्रैल के दौरान देश से सिर्फ 12295 टन सोयामील का निर्यात हो पाया है, जबकि पिछले साल अप्रैल के दौरान देश से 46389 टन सोयामील का निर्यात हो चुका था।

चीन का आयात रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा
दुनियाभर में सोयाबीन के सबसे बड़े आयातक देश चीन में अप्रैल के दौरान सोयाबीन का आयात रिकॉर्ड उंचाई तक पहुंच गया है। चीन कस्टम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दौरान चीन ने 70.7 लाख टन सोयाबीन का आयात किया है जो किसी भी वर्ष के अप्रैल में अबतक का सबसे ज्यादा आयात है। यही नहीं मार्च के मुकाबले अप्रैल के दौरान चीन में सोयाबीन के आयात में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Home / MP Business / बेस्ट सोयाबीन की कीमतों में तेजी, 4500 रुपए क्विंटल पहुंच सकती है कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो