scriptसराफा बाजार में सोने में आई तेजी, चांदी हुई नरम | Know the market price bullion market Indore | Patrika News

सराफा बाजार में सोने में आई तेजी, चांदी हुई नरम

Published: Sep 27, 2016 01:10:00 pm

Submitted by:

Narendra Hazare

स्थानीय सराफा बाजार में सोने में सुधार रहा, जबकि चांदी के भाव नरम रहे। सोना (आरटीजीएस) 31995 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।

gold and silver

gold and silver

इंदौर। स्थानीय सराफा बाजार में सोने में सुधार रहा, जबकि चांदी के भाव नरम रहे। सोना (आरटीजीएस) 31995 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।

बाजार में केडबरी सोना गत बंद भाव 31340 रुपए प्रति दस ग्राम के मुकाबले 50 रुपए तेज होकर 31390 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुआ। चांदी गत बंद भाव 45500 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 25 रुपए घटकर 45475 रुपए प्रति किलो बंद हुई।

gold2


> उज्जैन सराफा: सोना कैडबरी 31400, सोना रवा 31300 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी पाट 45800, चांदी टंच 45700 रुपए प्रति किलो नग।

> रतलाम सराफा: सोना कैडबरी 31450, स्टैंडर्ड 31600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी पाट 45450, टंच 45600 रुपए प्रति किलो।

> मंदसौर सराफा: सोना कैडबरी 31375 स्टैंडर्ड 31425 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी पाट 45450, टंच 45550 रुपए प्रति किलो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो