script

अब थाली में दाल होगी गाढ़ी, शिकंजे के बाद कम हुई कीमतें

Published: Apr 21, 2016 11:53:00 am

Submitted by:

Narendra Hazare

सख्ती का असर: उड़द मोगर दाल 1100, तुवर दाल 300 रुपए क्विंटल सस्ती, पिछले दो दिनों में तुवर दाल के दाम 600 रुपए गिरे।

pulses

pulses

इंदौर। दालों की कीमतों में पिछले दिनों से चली आ रही तेजी को ब्रेक लगा। बुधवार को बाजार में सभी दालों के भाव में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। खासकर उड़द मोगर की दाल 1100 रुपए क्विंटल टूट गई। तुवर दाल में 300, मसूर व चना दाल में 50 से 100 रुपए क्विंटल भाव घटे। पिछले दो दिनों में तुवर दाल के भाव थोक में 600 रुपए क्विंटल नीचे आ गए है।

दलहनों के भाव गिरे
संयोगितागंज छावनी अनाज मंडी में बुधवार को सरकारी सख्ती के निर्देश की खबरों के साथ ही दलहनों की कीमतें एका-एक गिर गई। मंडी में चना 5600, मसूर 5900 व उड़द 11500 रुपए क्विंटल बिकी। तुवर लेमन 9100 रुपए का भाव बोला गया। व्यापारियों का कहना है कि जिस प्रकार से कीमतें चढ़ी थी, उसी प्रकार से नीचे आ रही हैं। इस तेजी-मंदी से कारोबार प्रभावित हो गया है। खासकर, छोटे कारोबारी इस तेजी-मंदी में पीस गया है। आयातित दलहनों पर निर्भरता बढऩे से इस प्रकार की तेजी-मंदी आना स्वभाविक है। भारत में दलहनों का उत्पादन घट रहा है।

राज्यों को सख्ती के निर्देश
दालों की बढ़ती कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और केंद्र सरकार ने कीमतों में बेवजह तेजी पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि दालों की बढ़ती कीमतों पर सरकार की नजर बनी हुई है और केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वह दालों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। हाल के दिनों में सभी दलहन की कीमतों में एक बार फिर से तेजी आना शुरू हो गई है। इससे पहले जब अक्टूबर में दलहन की कीमतों में तेजी आना शुरू हुई थी, तो सरकार ने सभी राज्य सरकारों को दलहन पर स्टॉक लिमिट लगाने का निर्देश दे दिए थे।

दाल-दलहनों के थोक भाव
दालें : चना दाल 7000 से 7100, मीडियम 7200 से 7300, बोल्ड 7400 से 7600, मसूर दाल मीडियम 7150 से 7250, बोल्ड 7350 से 7450, तुवर दाल सवा नंबर 12500 से 13100, फूल 13300 से 14100, मूïïंग दाल मीडियम 8000 से 8200, बोल्ड 8400 से 8800, मूंग मोगर 8400 से 8800, बोल्ड 9200 से 9800, उड़द दाल मीडियम 14000 से 14200, बोल्ड 14500 से 14900, उड़द मोगर 16100 से 16700, बोल्ड 17200 से 17700 रुपए।
दलहन : चना कांटा 5600 से 5650, देशी 5650, डॉलर चना 9200 से 9300, मसूर 5900, काला मसरा 5950, मीडियम 5600 से 5700, मूंग 7000 से 7200, बोल्ड 6400 से 6500, तुवर निमाड़ी 8700 से 8800, महाराष्ट्र सफेद 9200 से 9300, उड़द 11500 से 11800, मीडियम 10400 से 10500 रुपए क्विंटल।

किसानी मंडी भाव
> सोयाबीन-2800 से 4165
> सरसों-3000 से 4400
> डॉलर-4100 से 9930
> देशी चना-3500 से 7800
> तुवर-2500 से 8800
> रायडा-3900 से 4000
> मूंग-6900 से 7025
> मसूर-5400 से 5545
> लालमिर्च-8990 से 14000
> गेहूं-1451 से 2040
कुल आवक 16616 बोरी

ट्रेंडिंग वीडियो