scriptप्रतिभा खोज स्पर्धा में वर्षा प्रथम | mungeli news: First time in talent search competition | Patrika News

प्रतिभा खोज स्पर्धा में वर्षा प्रथम

locationमुंगेलीPublished: Jul 24, 2017 01:11:00 am

Submitted by:

Kajal Kiran Kashyap

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

lormi, mungeli

First time in talent search competition

लोरमी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सहयोग से डीएसई स्कूल ले प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का अयोजन किया। इस प्रतियोगिता में लोरमी क्षेत्र के सभी विद्यालय शामिल हुए। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, रिजनिंग, इतिहास व भूगोल आदि के प्रश्न पूछे गए। इसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा नवमीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रथम पुरस्कार के रूप में 27 हजार 5 सौ रुपए की साइकिल, द्वितीय पुरस्कार में 8 हजार का टेबलेट तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपए का टेबलेट के साथ ही टॉप 22 को स्कूल बैग तथा टॉप 75 को प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उक्त परीक्षा में लगभग 1 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। क्षेत्रीय विधायक तथा संसदीय सचिव तोखन साहू ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं तथा बच्चों द्वारा ऐसे कार्यक्रम में हमेशा से भागीदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम को शिक्षाविद वीवाय जोगलेकर, डीएसई के संचालक, अजय सिंह, संजय सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अध्यक्ष कुन्दन मिश्रा व प्राचार्य पीके क्षत्री आदि ने सम्बोधित किया। इस इस दौरान दिनेश साहू, शैलेन्द्र जायसवाल, रवि शर्मा, अशोक साहू, अखिलेश त्रिपाठी, राकेश जायसवाल, सोमेश श्रीवास आदि उपस्थित थे। मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो