scriptपुलिसिया कार्रवाई के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन | The police action against the people protest | Patrika News

पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

locationमुंगेलीPublished: Nov 09, 2016 10:33:00 am

Submitted by:

Kajal Kiran Kashyap

आम लोगों से मारपीट, व गाली-गलौच करते हुए अनुसूचित जाति बाहुल्य मुहल्ले में भारी हुडदंग मचाने का आरोप लगाया

protest in seepat

protest in seepat

सीपत. नगर के अनुसूचित जाति मोहल्ले में आधी रात को जाकर बच्चे, महिलाओं व आम नागरिकों से अभद्रता व मारपीट को लेकर सीपत पुलिस के खिलाफ मंगलवार को थाना चौक पुराना तहसील में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन एवं छग सरकार से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।

ज्ञात हो कि 31 अक्टूबर को रात्रि लगभग 11 बजे सीपत पुलिस ने ग्राम-सीपत में कार्रवाई की थी। इस दौरान आम लोगों से मारपीट, व गाली-गलौच करते हुए अनुसूचित जाति बाहुल्य मुहल्ले में भारी हुडदंग मचाने का आरोप लगाया गया । इस पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को सुबह से ही हजारों की संख्या में थाना चौक में सीपत, मस्तूरी व बेलतरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सीपत पुलिस की कड़ी निंदा करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। पूर्व विधायक इंजीनियर रामेश्वर खरे ने कहा कि सीपत पुलिस ने आधी रात को मोहल्ले में जाकर बच्चे, महिलाओं व नागरिको से मारपीट कर हुडदंग मचाया, इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। विगत कुछ वर्षों से सीपत पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर जनता में आक्रोश पैदा कर रही है। झगरराम सूर्यवंशी ने कहा कि सीपत पुलिस ने जो किया है, वह बहुत ही घिनौना है और दुर्भाग्यपूर्ण भावना को प्रगट करता है। जब तक दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हमारा विरोध प्रर्दषन चलता रहेगा। जिला पंचायत सदस्य अशोक सूर्यवंशी ने कहा कि सीपत पुलिस से समस्त क्षेत्रवासियों में आक्रोश में हैं। पुलिसिया आंतक से आम जनता व व्यापारियो में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि पुलिस का ध्यान केवल वसूली पर रहता है।

इस दौरान जिला साहू समाज के अध्यक्ष बृजेश साहू, भारत माता वाहिनी महिला संगठन के समस्त पदाधिकारी सीपत, बीडीए अध्यक्ष अनिल टाह, दाऊराम रत्नाकर, भुवनेश्वर साहू, मनोज वर्मा, बंसत गोरख, क्रांति साहू, गुहाराम सूर्यवंशी, डीआर सूर्यवंशी, साखन दर्वे, अविनाश केवरा, शशिभूषण पैगोर, ओमप्रकाश गंगोत्री, मनोज खरे, विश्वनाथ डहरिया, देवकुमार मधुकर, सरपंच संतोष भोई, संदीप खरे, प्रेम खरे, नीटू खरे, विरेन्द्र सूर्या, प्रकाश सूर्यवंशी, छतलाल विजय, साखन लाल सूर्यवंशी, दिलीप अग्रवाल, सफेद लाल गढ़ेवाल, सरपंच फत्ते लाल सूर्यवंशी, मनहरण लाल गोपलपुर व छेदी लाल भार्गव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो