scriptइक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में गिरा निवेश | Investment dips in equity Mutual funds | Patrika News

इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में गिरा निवेश

Published: Feb 08, 2016 04:09:00 pm

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स पिछले महीने 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ

Mutual Fund

Mutual Fund

मुंबई। शेयर बाजार में जारी उतार चढ़ाव से सहमे निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बच रहे हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में जनवरी के दौरान 2914 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। यह निवेश पिछले 20 माह में सबसे कम है, हालांकि स्वतंत्र आधार निवेश कम नहीं है, लेकिन वर्ष 2015 के मासिक औसत से निवेश प्रवाह जनवरी में करीब 40 फीसदी कम रहा है।

निवेश में आई इस कमी का मुख्य कारण जनवर में शेयरों की कीमतों में आई तेज गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स पिछले महीने 4.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि माह के दौरान इसमें 9 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

इस साल अब तक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शेयर बाजार में करीब 11000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। इस दौरान म्युचुअल फंड्स ने बाजार में करीब 6500 करोड़ रुपए निवेश कर गिरावट को कुछ हद तक थामने में मदद की है। ऐसे में अगर म्यूचुअल फंडों में निवेश की रफ्तार कम होती है तो कोष प्रबंधकों के पास बाजार में निवश के लिए कम पैसा उपलब्ध होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो