script36 हजार करोड़ पार हुआ म्युचुअल फंड में निवेश, जबर्दस्त तेजी | Mutual Funds Investment crosses 36 K crore mark | Patrika News

36 हजार करोड़ पार हुआ म्युचुअल फंड में निवेश, जबर्दस्त तेजी

Published: Dec 12, 2016 02:51:00 pm

म्युचुअल फंड स्कीम्स में ग्रोस नेट फ्लो अप्रैल से नवंबर में 3.03 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे पिछले साल की इसी अवधि में यह 1.84 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ था…

Mutual Fund

Mutual Fund

नई दिल्ली. निवेशकों ने नवंबर के दौरान विभिन्न म्युचुअल फंड स्कीम्स में 36 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट फ्लो इक्विटी और बॉन्ड योजनाओं में हुआ है। इसके साथ ही म्युचुअल फंड स्कीम्स में ग्रोस नेट फ्लो अप्रैल से नवंबर में 3.03 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे पिछले साल की इसी अवधि में यह 1.84 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।

अक्टूबर में 32 हजार करोड़ का निवेश था

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने पिछले महीने शुद्ध रूप से 36,021 करोड़ रुपए की पूंजी निवेश की है, जबकि इससे पूर्व माह में यह आंकड़ा 32,334 करोड़ रुपए था। करंट फ्लो मुख्य रूप से इनकम फंड या बॉन्ड योजनाओं में योगदान के जरिये हुआ। इसके अलावा इक्विटी में इन्वेस्टमेंट फ्लो बना हुआ है।

इनकम फंड का प्रदर्शन भी अच्छा

इनकम फंड में कुल 18,306 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ जबकि इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में 9,079 करोड़ रुपये की राशि लगाई गई। इनकम फंड के तहत सरकारी सिक्योरिटी प्लान्स में निवेश किया जाता है। वहीं बैंलेस फंड में 3,632 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। इस फंड में इक्विटी और बॉन्ड में निवेश किया जाता है। हालांकि आलोच्य तिमाही में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में 69 करोड़ रुपए की निकासी हुई।

ऐसे बढ़ा निवेश

अवधि निवेश
अक्टूबर माह में 32,334 करोड़ रुपए
नवंबर माह में 36,021 करोड़ रुपए
अप्रैल-नवंबर 2016 3.03 लाख करोड़ रुपए
अप्रैल-नवंबर 2015 1.84 लाख करोड़ रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो