scriptमारुति स्विफ्ट और डिजायर नए अवतार में पेश | Maruti Swift and Dzire introduce in new style | Patrika News

मारुति स्विफ्ट और डिजायर नए अवतार में पेश

Published: Nov 25, 2015 12:08:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी दो लोकप्रिय कार स्विफ्ट और डिजायर के सभी वेरियेंट को डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ पेश किया है। 

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी दो लोकप्रिय कार स्विफ्ट और डिजायर के सभी वेरियेंट को डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ पेश किया है। 

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं विक्रय) आर. एस. कलसी ने कहा, ‘स्विफ्ट और डिजायर देश की सर्वाधिक लोकप्रिय कार है। इन कारों ने अपने स्टाइल, फीचर और प्रदर्शन की बदौलत भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नया मानक स्थापित किया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके सभी संस्करणों को डुअल एयर बैग और एबीएस के साथ पेश करके इनकी लोकप्रियता को और बढ़ाने का प्रयास किया गया है।’

उन्होंने कहा कि बिक्री के मामले में भी इन दोनों कारों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। स्विफ्ट पिछले एक दशक के दौरान सर्वाधिक बिकने वाली कार रही है। इसने साल दर साल अपने बिक्री रिकॉर्ड को तोड़ा है। वर्ष 2008 में पेश की गई डिजायर पिछले तीन साल से देश में सबसे अधिक बिकने वाली एंट्री लेबल सेडान है। कलसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में स्विफ्ट और डिजायर की प्रत्येक महीने औसत बिक्री 17 हजार इकाई रही है।

maruti ignis2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो