scriptट्रेन में पुलिस करे परेशान तो इस नंबर पर करें शिकायत | dial 182 for emergency in train | Patrika News
मुजफ्फरनगर

ट्रेन में पुलिस करे परेशान तो इस नंबर पर करें शिकायत

रेल यात्रियाें की सहायता के लिए बनाया गया हेल्प लाईन नंबर

मुजफ्फरनगरJul 14, 2016 / 04:20 am

sandeep tomar

rpf

rpf

सहारनपुर। चलती ट्रेन में यदि सुरक्षाकर्मी या रेलकर्मी ही आपसे अभद्र व्यवहार करने लग जाए आैर आप खुद काे असहाय महसूस करने लगे ताे एेसे में एक कॉल आपकी सुरक्षा करेगी। रेल यात्रियाें की सहायता के लिए बनाया गया हेल्प लाईन नंबर 182 सिर्फ सहायता के लिए ही नहीं है आप यहां शिकायत भी कर सकते हैं। बुधवार काे सहारनपुर पहुंचे नार्दन रेलवे सीएससी महेंद्र सिंह ने ये जानकारी दी।

उन्हाेंने आरपीएफ कर्मियाें से कहा कि वह यात्रियाें के साथ मित्र वाला व्यवहार करें। यह अच्छी तरह समझ लें कि वर्दी उन्हें यात्रियाें की सुरक्षा आैर उनकी सहायता के लिए दी गई है। एेसे में वह काेई भी एेसा काम ना करे जिससे यात्रियाें के बीच उनकी साख खराब हाे। इसके अलावा उन्हाेंने कांवड़ मेले काे देखते हुए हर ट्रेन की चेकिंग आैर वीडियाेग्राफी करने के निर्देश दिए। इस दाैरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियाें के बीच किसी भी संदिग्ध पर भी ध्यान रखने काे कहा।

ये दिए निर्देश

— ट्रेनाें की छत पर किसी भी काे सवार ना हाेने दें
— हरेक ट्रेन की चेकिंग आैर वीडियाेंग्राफी कराएं
— प्लेटफार्म पर 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाएं
— यात्रियाें काे 182 हेल्पलाईन के बारे में बताएं
— यात्रियाें काे जहर खुरानियाें से भी सावधान करें

Hindi News/ Muzaffarnagar / ट्रेन में पुलिस करे परेशान तो इस नंबर पर करें शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो