scriptउत्तर भारत का सबसे बड़ा कृषि मेला शुरू | North India's largest agricultural fair start in Muzaffernagar | Patrika News

उत्तर भारत का सबसे बड़ा कृषि मेला शुरू

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 29, 2016 12:50:00 pm

Submitted by:

lokesh verma

केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने लांच की ई- खेती मोबाइल मैसेजिंग योजना

agricultural fair

agricultural fair

मुजफ्फरनगर. राजकीय इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को उत्तर भारतीय कृषि प्रणाली अनुसन्धान संस्थान मोदीपुरम मेरठ द्वारा तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारम्भ किया गया। जिसमें किसान नेताओं सहित हजारों किसानों ने भाग लिया। जहां दूर-दराज से कृषि वैज्ञानिकों और प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने विचार साझा किये। मेले के दौरान केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान द्वारा ई- खेती मोबाइल मैसेजिंग योजना भी लॉन्च की। किसानों के लिए इस योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए बालियान ने कहा कि शुरू में एक लाख किसानों को इस योजना से जोड़ा जायेगा। इसके माध्यम से किसान बंधू समय-समय पर खेती उपयोगी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल किसानों को प्रगतिशील और खेती और पशुपालन से सम्बंधित जानकारियां देने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य में लगाया गया ये मेला 28-से 30 नवम्बर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन भारत सरकार के जल संसाधन राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने किया। मेले में भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. आजाद सिंह पंवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कृषि प्रणाली संस्थान द्वारा किसानों की आर्थिक सम्पन्नता व सुरक्षा हेतु संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण पेश किया। मेले का खास आकर्षण भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान द्वारा ई- खेती मोबाईल मैसेजिंग योजना लांचिंग और कई नामचीन पशु रहे।

मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व राज्य कृषि विश्वविधालयों के 57 स्टालों सहित कुल 102 स्टाल लगाये गए। इसके आलावा पशुपालन व डेरी प्रोधोगिकी के ऊपर भी 80 स्टाल लगाये गए। मेले में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व तेलंगाना आदि राज्यों के हजारों किसानों व पशुपालकों ने भाग लिया।

किसान गोष्ठी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, हरियाणा के प्रसिद्ध किसान नेता चौधरी घासीराम नैन, महराष्ट्र के सांसद राजू शेट्टी, किसान नेता वीएम सिंह, विशिष्ठ अतिथि कपिल देव अग्रवाल नगर विधायक रहे। जिन्होंने मुज़फ्फरनगर जिले में हुए इस विशाल किसान मेले के आयोजन पर ख़ुशी जाहिर की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो