scriptखींवसर सीएससी में पहुंचे चिकित्सा उपकरण | Kinvsr medical equipment arrived at CSC | Patrika News

खींवसर सीएससी में पहुंचे चिकित्सा उपकरण

locationनागौरPublished: Feb 02, 2016 09:38:00 pm

खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लंदन की स्वयं सेवी संस्था एक्सा चैरेटी वेल्थ वीटर द्वारा उपलब्ध

nagaur

nagaur

खींवसर।खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लंदन की स्वयं सेवी संस्था एक्सा चैरेटी वेल्थ वीटर द्वारा उपलब्ध करवाए गए उच्च तकनीक के चिकित्सा उपकरण खींवसर पहुंच गए हैं, इनका विधिवत उद्घाटन 10 फरवरी को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में फ्रांस, इंग्लैण्ड के राजदूत सहित करीब 20 देशों के वीआईपी मेहमान एवं संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय चीफ माई केलार्ड व प्रदेश के उद्योग मंत्री व चिकित्सा मंत्री मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन समारोह को लेकर अस्पताल में रंग रोगन एवं उपकरणों को स्थापित करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संस्था द्वारा किए गए चिकित्सा सुविधा विस्तार का उद्घाटन समारोह 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में कार्यक्रम में फ्रांस व इंग्लैण्ड के राजदूत, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, उद्योग मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, एक्सा चैरेटी वेल्थ वीटर के अन्तर्राष्ट्रीय चीफ माई केलार्ड सहित संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं 20 देशों की नामचीन हस्तियां भाग लेंगी। उद्घाटन समारोह को लेकर उद्योग मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे हैं।

समस्त संसाधन उच्च तकनीक के

अस्पताल में चिकित्सा के उच्चतम तकनीक के संसाधन ब्रिटेन ने उपलब्ध करवाए है। अस्पताल को सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स रे, एन क्यू वेटर, ईसीजी मशीन, कार्डियो मॉनिटर, एम्बुलेंस सहित अनेक उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। शेष उपकरण 8 फरवरी तक खींवसर पहुंच जाएंगे।

जुटा पुरा स्टाफ

अस्पताल के उद्घाटन को लेकर डॉ. जे.के. सैनी के नेतृत्व में पूरा स्टाफ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। अस्पताल में रंग-रोगन के साथ साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। लंदन से पहुंचे उपकरणों को अस्पताल कक्ष में स्थापित काम करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। डॉ. जे.के. सैनी ने बताया कि 7 फरवरी तक उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो