scriptदो वर्षों से पुलिस को थी इस नक्सली की तलाश, चढ़ा हत्थे | Kondagaon : Police were searching for two years, the Maoists, ascended the handle | Patrika News

दो वर्षों से पुलिस को थी इस नक्सली की तलाश, चढ़ा हत्थे

locationनारायणपुरPublished: Oct 18, 2016 08:59:00 pm

Submitted by:

Ajay shrivastava

भरमार बंदूक के साथ नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, जुगंडा के जंगल से हुई गिरफ्तारी, जुगंडा जनताना सरकार का था सदस्य

 Jantana sarkar member

Jantana sarkar member

नारायणपुर. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन में निकली पुलिस ने स एक नक्सली को भरमार के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार मुख्यालय से 17 अक्टूबर को डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सली सर्चिंग के लिए कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गांवो की और रवाना हुई थी।

18 अक्टूबर को जब पार्टी जुगंड़ा गांव के जंगल से गुजर रही थी तो एक नक्सली फोर्स को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा। जिसे जवानों ने घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया।

जिसने पूछताछ में अपना नाम धन्नू राम उसेण्डी पिता कोलियाराम उम्र 35 निवासी जुंगड़ा थाना कोयलीबेड़ा बताया।

गिरफ्तार नक्सली जुंगड़ा जनताना सरकार सदस्य के तौर पर ं करीब 7 साल से रावघाट एरिया कमेटी सचिव राजू पानीडोबिर एलओएस कमाण्डर मीना ,प्लाटून नम्बर 25 कमाण्डर विनोद के संपर्क में था। इसके अलावा 2014 में ग्राम घटकल थाना नारायणपुर में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल था

इस मामले में पुलिस विगत 02 वर्षो से धन्नु की तलाश कर रही थी।गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध नारायणपुर थाने में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। इसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो