scriptअबूझमाड़ में 7 नक्सलियों ने डाले हथियार, एक-एक लाख का था ईनाम | narayanpur: 7 Maoists put weapons in Abujmadh | Patrika News

अबूझमाड़ में 7 नक्सलियों ने डाले हथियार, एक-एक लाख का था ईनाम

locationनारायणपुरPublished: Sep 22, 2016 03:32:00 pm

Submitted by:

Ajay shrivastava

बस्तर में बढ़़ते पुलिस के दबाव और पुनर्वास नीति के चलते अबूझमाड़ के
कुतुल एरिया कमेटी के लिए काम करने वाले सात खतरनाक नक्सलियों ने 22 सितंबर
को एसपी अभिषेक मीणा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

naxali surrender

naxali surrender

नारायणपुर। बस्तर में बढ़़ते पुलिस के दबाव और पुनर्वास नीति के चलते अबूझमाड़ के कुतुल एरिया कमेटी के लिए काम करने वाले सात खतरनाक नक्सलियों ने 22 सितंबर को एसपी अभिषेक मीणा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

इनमें से तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम था। एसपी मीणा ने बताया, इनके खिलाफ हत्या, आगजनी, हत्या का प्रयास, तोडफ़ोड़ जैसे अपराध विभिन्न थाना में दर्ज थे।

नक्सलियों ने बताया, अंदरूनी इलाकों में फोर्स के घुसने से नक्सली संगठन के लिए काम कर रहे लोग अब खुद को खतरे में देख रहे हैं। सरकार की पुनर्वास नीति के चलते अब रोजगार और अच्छी जिंदगी मिल रही है।

इस वजह से उन्होंने नक्सलियों का साथ छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। मालूम हो आईजी एसआरपी कल्लूर को नक्सल ऑपरेशन की कमान सौंपने के बाद बस्तर में नक्सली बैकफुट में है। रोज ही आत्मसमर्पण हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो