scriptचार इनामी नक्सलियों ने एसपी के सामने डाले हथियार | Naraynapur : four prize maoist surrender | Patrika News

चार इनामी नक्सलियों ने एसपी के सामने डाले हथियार

locationनारायणपुरPublished: Dec 09, 2016 06:21:00 pm

Submitted by:

Ajay shrivastava

शासन के पुनर्वास नीति व नक्सली लीडरों की प्रताडऩा से प्रभावित होकर चार इनामी नक्सलियों ने एसपी के समक्ष आत्मसमपर्ण किया है।

four naxli surrender

four naxli surrender

नारायणपुर. शासन के पुनर्वास नीति व नक्सली लीडरों की प्रताडऩा से प्रभावित होकर सोमवार को चार इनामी नक्सलियों ने एसपी के समक्ष आत्मसमपर्ण किया है।

समर्पित नक्सली पिछले सात वर्षों से बयानार एलओएस में मिलिशिया सदस्य और जनतातना सरकार के तौर में कार्य कर रहे थे।

बैनूर व फरसगांव थाना क्षेत्र में सक्रिय रुप से कार्य करने वाले चारों नक्सलियों ने समर्पण के दौरान पुलिस को बताया कि नक्सलियों की विचारधारा से उनका मोहभंग हो गया है जिसकी वजह से उन्होंनें नक्सल पंथ से तौबाकर मुख्यधारा में लौटने का प्रयास किया है।

एएसपी ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों सनेत उर्फ सनत (28) पिता बोसू निवासी धोबीनपारा, छिनारी थाना झारा (छिनारी मिलिशिया सदस्य), बिसरु यादव (27)पिता फरसू, निवासी छिनारी, थाना झारा, (छिनारी जनताना सरकार, रक्षण शाखा सदस्य), रस्सू राम कोर्राम (35) पिता निवासी कोलियारी,थाना बेनूर, (कोरेण्डा मिलिशिया सदस्य), करण सिंह (40) पिता महरु यादव, निवासी मोण्डाकी, थाना फरसगांव, (माण्डोकी जनताना सरकार सदस्य) ने एसपी अभिषेक मीणा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने बताया कि चारों नक्सली सदस्य बयानार एलओएस क्षेत्रांतर्गत नकसली रामेधर,उर्मिला, सुरेश, पण्डरु के सम्पर्क मेें रहकर पिछले 7-8 वर्षों से मिलिशिया सदस्य व जनताना सरकार सदस्य के रुप में कार्य कर रहे थे।

इन घटनाओं में रहे शामिल
समर्पित नक्सली बड़े नक्सलियों के आने के दौरान मीटिंग आयोजित करने, भोजना व्यवस्था, पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख सूचना देने का कार्य करते थे। ये नक्सली बेनूर थानाक्षेत्र अंतर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, आईईडी विस्फोट जैसी कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। इसके अलावा वर्ष 1999 में नक्सलियों का सहयोग करना।

2008 में में छेरीबेड़ा-चौड़ंग के बीचं हुए बम विस्फोट को अंजाम देने सहित 2010 में बेनूर-भाटपाल में मार्ग में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल थे।

विभिन्न वारदातों में संलिप्तता के चलते न्यायाल ने इनके खिलाफ 1-1 स्थाई वारंट जारी किया था। साथ ही एसपी ने इनपर 1-1 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास योजना अंतर्गत राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदाय की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो