scriptअव्यवस्थाओं से परेशान होते है क्रेता बिक्रेता | Buyer's seller is troubled by clutter | Patrika News

अव्यवस्थाओं से परेशान होते है क्रेता बिक्रेता

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 19, 2017 07:22:00 pm

Submitted by:

amaresh singh

नरसिंहपुर ग्राम आमगांव बड़ा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में ,बुधवार व शनिवार को लगने वाले ,साप्ताहिक बाजार अव्यवस्थाओं से घिरा है।


अव्यवस्थाओं से परेशान होते है क्रेता बिक्रेता
नरसिंहपुर/आमगांव बड़ा।ग्राम आमगांव बड़ा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बुधवार व शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार अव्यवस्थाओं से घिरा है। इसे जन सुविधा के लिये व्यवस्थित किये जाने की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। यहां के हाट बाजार में शेड और चबूतरों की कमी के कारण बरसात के मौसम में लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ती है। यहां बरसात होते ही जहां दुकानों का सामान भीग जाता हैवहीं दूसरी ओर चबूतरों के अभाव में कीचड़ की स्थिति बन जाती है। गौरतलब है इस बाजार से आसपास के ३० से ३५ गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन समुचित सफाई व्यवस्था के अभाव में बाजार में गदंगी रहने से दुकानदार व ग्राहक परेशान होते है। नालियों का व्यवस्थित न होने से गंदा पानी बाजार में फैलता रहता है। बाजार के दिन यहां सब्जी, अनाज, कपड़ा की दुकानें लगती है। ऐसे में बाजार में आने वाले लोगों को यहां सामान खरीदने में भी दिक्कत होती है। दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानों के पास से नाली बहती है जिससे उनकी ग्राहकी पर असर होता है। ग्रामीणों ने यहां समुचित सुविधाएं मुहैया कराने की मांग पंचायत से की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो